अंकिता भंडारी केस में धामी सरकार का बड़ा कदम, सीएम ने की CBI जांच की सिफारिश

Ankita Bhandari Case: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता की भावनाओं और उनके अनुरोध का सम्मान करते हुए इस संवेदनशील प्रकरण की सीबीआई जांच कराए जाने की संस्तुति प्रदान की है.

Ankita Bhandari Case: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता की भावनाओं और उनके अनुरोध का सम्मान करते हुए इस संवेदनशील प्रकरण की सीबीआई जांच कराए जाने की संस्तुति प्रदान की है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Photograph: (Social Media)

Ankita Bhandari Case: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी के माता-पिता की भावनाओं और उनके अनुरोध का सम्मान करते हुए इस संवेदनशील प्रकरण की सीबीआई जांच कराए जाने की संस्तुति प्रदान की है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का उद्देश्य शुरू से ही निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से न्याय सुनिश्चित करना रहा है और आगे भी यही प्राथमिकता रहेगी. सरकार किसी भी स्तर पर पीड़ित परिवार की न्याय की उम्मीद को कमजोर नहीं होने देगी.

Advertisment

घटना के तुरंत बाद कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकिता भंडारी के साथ हुई यह घटना न केवल दुखद बल्कि पूरे समाज को झकझोर देने वाली थी. जैसे ही इस मामले की जानकारी राज्य सरकार को मिली, बिना किसी देरी के तत्काल कदम उठाए गए. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया, ताकि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से हो सके.

अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी

सरकार की ओर से की गई त्वरित कार्रवाई के तहत इस मामले से जुड़े सभी अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया गया. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने न्यायालय में मजबूत और प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की, जिसका परिणाम यह रहा कि जांच और ट्रायल की पूरी अवधि में किसी भी अभियुक्त को जमानत नहीं मिल सकी। यह सरकार की गंभीरता और संवेदनशीलता को दर्शाता है.

चार्जशीट से सजा तक

SIT द्वारा गहन और विस्तृत विवेचना के बाद अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. निचली अदालत में मामले की सुनवाई पूरी होने के उपरांत दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. मुख्यमंत्री ने इसे कानून के तहत न्याय की दिशा में एक अहम कदम बताया.

'अंकिता हमारी भी बेटी थी'

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भावुक शब्दों में कहा कि अंकिता केवल एक पीड़िता नहीं थी, बल्कि वह राज्य की बेटी और सरकार के लिए भी एक बहन समान थी. उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार की मंशा पूरी तरह स्पष्ट है और किसी भी तथ्य या साक्ष्य की अनदेखी नहीं की जाएगी. सीबीआई जांच की संस्तुति इसी प्रतिबद्धता को दर्शाती है कि पीड़ित परिवार को पूर्ण न्याय मिले और समाज में न्याय के प्रति भरोसा मजबूत हो.

यह भी पढ़ें - Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड, सीएम धामी ने जारी किए निर्देश

Uttarakhand
Advertisment