नई दिल्ली:
उत्तराखंड में शनिवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप से वहां के लोगों में हड़कंप मच गया और वे घरों से बाहर भागने लगे. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3.1 आंकी गई है. आईएमडी ने भूकंप की पुष्टि की है.
An earthquake of magnitude 3.1 on the richter scale hit Uttarkashi, Uttarakhand, at 9 pm today
— ANI (@ANI) July 6, 2019
आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रात करीब 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. स्थानीय लोगों ने कहा कि भूकंप आते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. इस रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई. बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के सतारा और पालघर में भूकंप आया था, जिससे लोग बुरी तरह सहम गए थे.