देश में महिलाओं को लेकर यौन शोषण का मामला बढ़ता ही जा रही है. हाथरस घटना के बाद रोज नए-नए केस सामने आ रहे हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में रेप का मामला सामने आया है. यहां एक अमेरिकी महिला ने अपने साथ हुए अत्याचार का मामला दर्ज कराया है. उत्तराखंड में एक अमेरिकी महिला ने अपने साथ कथित रूप से एक युवक द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला दर्ज कराया है.
मुनि की रेती थाने के प्रभारी निरीक्षक राम किशोर सकलानी ने बताया कि 37 वर्षीया महिला ने शिकायत में कहा है कि तपोवन निवासी अभिनव राय ने उसके साथ कथित रूप से कई बार बलात्कार किया तथा मारपीट व जान से मारने की धमकी भी दी. अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें:मौसम वैज्ञानिक बोलते थे रामविलास को लालू यादव, पासवान का सियासी सफर कुछ ऐसा रहा
उन्होंने बताया कि अमेरिकी महिला का आरोप है कि अभिनव ने उसे कई बार अपने फ्लैट पर बुलाकर धोखे से ड्रग्स का सेवन कराकर कथित रूप से बलात्कार किया
Source : Bhasha