एक महीने में सभी पदाधिकारी पेश करें अपना रिपोर्ट कार्ड : AAP

देहरादून में रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक त्यागी रोड स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रुप से उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया मौजूद रहे.

देहरादून में रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक त्यागी रोड स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रुप से उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया मौजूद रहे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
AAP

Dinesh Mohania( Photo Credit : फाइल फोटो)

देहरादून में रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक त्यागी रोड स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रुप से उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया मौजूद रहे. बैठक में प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने सभी पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोगों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिए कि अगले 1 महीने के भीतर सभी पदाधिकारी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने सख्त रुख अपनाते हुए जिला अध्यक्षों की भी जमकर क्लास लगाई. उन्होंने समस्त जिला अध्यक्षों को 1 महीने का समय देते हुए सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति किए जाने की गंभीरता से बात कही.

Advertisment

इस दौरान प्रदेश प्रभारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी जिस तरीके से विधानसभा का चुनाव लड़ी उसी तर्ज पर आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करते हुए आगामी सभी चुनावों को लड़ेगी जिसकी शुरुआत जिला पंचायत चुनाव हरिद्वार से की जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी का संगठन निरंतर बढ़ रहा है और आने वाले 1 महीने के अंदर जितने भी रिक्त पद है सभी रिक्त पद भर दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी की नीतियों के प्रचार प्रसार के लिए भी निर्देश दिए.

इस बैठक में मुख्य रूप से जोत सिंह बिष्ट, डीके पाल,बसंत कुमार, रविंद्र आनंद, उमा सिसोदिया, अमित जोशी, दिग्मोहन नेगी, शिशुपाल रावत, आजाद अली, रजिया बेग, राधा सिंह, सुनीता टम्टा बाजवा, नितिन जोशी, मंजू तिवारी, हेमा भंडारी, डिंपल सिंह विपिन खन्ना, वीरेंद्र सिंह समेत जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे.

Source : News Nation Bureau

AAP aam aadmi party Dinesh Mohania AAP executive meeting
Advertisment