UP में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी, CM योगी ने इन जगहों पर सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को भांपते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी  चिड़ियाघरों, पक्षी अभयारण्यों, राष्ट्रीय उद्यानों, आर्द्रभूमि और गौशालाओं में सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया.

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को भांपते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी  चिड़ियाघरों, पक्षी अभयारण्यों, राष्ट्रीय उद्यानों, आर्द्रभूमि और गौशालाओं में सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
cm yogi

cm yogi Photograph: (Social Media)

उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्य के सभी चिड़ियाघरों, पक्षी अभयारण्यों, राष्ट्रीय उद्यानों, आर्द्रभूमि और गौशालाओं में सुरक्षा को लेकर बड़ा निर्देश दिया है. इस दौरान सीएम ने चिड़ियाघर परिसरों में नियमित रूप से परिसरों की सफाई आदेश दिया. केंद्र और अन्य राज्य के दिशानिर्देशों के अनुसार उपायों को तुरंत किर्यान्वयन पर जोर दिया.

ब्लो-टॉर्च का उपयोग

Advertisment

सफाई उपायों में अगर जरूर हो तो ब्लो-टॉर्च का उपयोग और सभी जानवरों और पक्षियों की जरूरी स्वास्थ्य जांच जरूरी है. उन्होंने कहा कि जानवरों के आहार की पूरी तरह से जांच के बाद ही उन्हें भोजन दिया जाना चाहिए. इसके साथ सुरक्षा का पूर्ण अनुपालन तय को लेकर बाड़ों में कर्मचारियों की ड्यूटी जोखिम के स्तर के आधार लगाने की जरूरत है. 

बर्ड फ्लू को रोकने के लिए प्र​शिक्षिण

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि चिड़ियाघर के कर्मियों को बर्ड फ्लू को रोकने के लिए प्र​शिक्षित किया जाएगा. बर्ड फ्लू वैज्ञानिक रूप से एवियन इन्फ्लूएंजा कहा जाता है. इसके लिए पीपीई किट और सुरक्षा उपकरणों से लैस करने की तैयारी है. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के सभी पोल्ट्री फार्मों की मानकों के अनुसार निगरानी करने और पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पर कड़ा नियंत्रण रखने का भी आह्वान किया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को मनुष्यों पर बर्ड फ्लू के संभावित प्रभाव का अध्ययन करने और आम जनता में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया है.

CM Yogi Adityanth yogi adityanth yogi adityanth news
Advertisment