आचार्य बाल कृष्‍ण अब पूरी तरह स्‍वस्‍थ, Tweet कर दिया यह संदेश

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण की तबीयत अब पूरी तरह ठीक है. वह ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल से पतंजलि पीठ लौट आए हैं और वह पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं.

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण की तबीयत अब पूरी तरह ठीक है. वह ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल से पतंजलि पीठ लौट आए हैं और वह पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
आचार्य बाल कृष्‍ण अब पूरी तरह स्‍वस्‍थ, Tweet कर दिया यह संदेश

आचार्य बालकृष्ण

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण की तबीयत अब पूरी तरह ठीक है. वह ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल से पतंजलि पीठ लौट आए हैं और वह पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं. शुक्रवार को अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल लाया गया था. खबरों के मुताबिक उन्‍हें बालकृष्ण (47) को हार्ट अटैक हुआ था. आचार्य बालकृष्ण को आपातकालीन चिकित्सा विभाग के रेड एरिया में ले जाया गया. बाद में पता चला कि उन्‍हें किसी ने पेड़ा दिया और उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. एम्‍स से डिस्‍चार्ज होने के बाद बाल कृष्‍ण पतंजलि योग पीठ लौटकर उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि..

Advertisment

यह भी पढ़ेंः हार्ट अटैक के 30 दिन पहले दिखते हैं ये लक्षण, वक्त रहते पहचान लें..

बता दें शुक्रवार को बालकृष्ण की उनके कार्यालय में अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें पहले हरिद्वार में ही भूमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें ऋषिकेश एम्स ले जाया गया. भूमानंद अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण को अस्पताल बेहोशी की हालत में लाया गया था. उन्हें खाने में दिक्कत हुई थी और उसके बाद वह बेहोश हो गए.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के ऊपर से PM Modi ने भरी उड़ान, हलक में आई पड़ोसी की जान

डॉ. आकाश का कहना है कि आचार्य बालकृष्ण को हृदय रोग से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं पाई गई. जब उन्हें भूमानंद अस्पताल लाया गया, तब वे दर्द से छटपटा रहे थे और बेहोशी की अवस्था में थे.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Patanjali Yogpeeth Acharya Bal Krishna Yog Guru Ramdev
Advertisment