यूपी के गोंडा में परिवार सुबह दस बजे बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर तेज रफ्तार बोलेरों बेकाबू होकर सरयू में गिर गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें एक परिवार के परिवार के 9 लोग थे. वहीं दो लोग पड़ोसी परिवार के थे. बताया जा रहा है कि तीन भाइयों का परिवार था. इसमें छोटे भाई का पूरा परिवार खत्म हो गया. ड्राइवर समेत 4 लोग बचे हैं. अभी 10 साल की बच्ची लापता है. SDRF की टीम तलाश में जुटी हुई है. बोलेरो सवार 16 लोग जल चढ़ाने के लिए पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे.
सभी गोंडा के मोतीगंज थाना में सीहा गांव के निवासी थे. हादसा काफी भयावह था. गाड़ी नहर में गिरने के बाद एक भी शख्स बाहर नहीं आ पाया. बारिश के कारण नहर मे काफी पानी है. नहर में गिरते गाड़ी पूरी तरह से डूब गई. उसके गेट पूरी तरह से लॉक हो गए. ऐसे में अंदर बैठ लोग सांस लेने के लिए बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे. सभी की तड़प-तड़पकर कर मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि गाड़ी नहर के किनारे बनी सड़क से निकल रही थी. नहर को क्रॉस करते ही यह हादसा सामने आया. पुलिया के पास अचानक ड्राइवर ने ब्रेक मारा. तेज स्पीड होने और बारिश की वजह से गाड़ी बेकाबू हो गई और नहर में गिरने लगी. इस ड्राइवर गेट खोलकर कूद गया. आगे के दो लोग बाहर आ गए. वहीं बच्ची पिंकी भी साइड के गेट से बाहर आ गई. बाद में बोलरो नहर गिरी.