आप ने झोकी उत्तराखंड चुनाव में ताकत, राखी बिड़ला पहुंची देहरादून

उत्तराखंड चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है, दिल्ली से दर्जनों नेता उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. आप नेता कल हरिद्वार में डोर 2 डोर कैंपेनिंग करेंगी. आपको बता दें कि 2 फरवरी को वो जसपुर,काशीपुर और गदरपुर जबकि 3 फरवरी को बाजपुर,रुद्रपुर और क

author-image
Sunder Singh
New Update
kejrival

faile photo( Photo Credit : NEWS NATION)

उत्तराखंड चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है, दिल्ली से दर्जनों नेता उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. आप नेता कल हरिद्वार में डोर 2 डोर कैंपेनिंग करेंगी. आपको बता दें कि 2 फरवरी को वो जसपुर,काशीपुर और गदरपुर जबकि 3 फरवरी को बाजपुर,रुद्रपुर और किच्छा,4 फरवरी को सितारगंज,नानकमत्ता और चंपावत में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी और आप प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए आप की नीतियों को जनता को बताएंगी. 5 फरवरी को खटीमा,लालकुआं और हल्द्वानी में जबकि 6 फरवरी को नैनीताल और रामनगर में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगी. 7 फरवरी को हरिद्वार ग्रामीण,भेल में उनका डोर टू डोर जनसंपर्क रहेगा. 

Advertisment

वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल हरिद्वार जिले के बाद अब कल 31 जनवरी को नरेंद्रनगर,डोईवाला और रायपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे और जनता के बीच जाकर आप की नीतियों को साझा करेंगे. इससे पहले वो हरिद्वार जिले में,हरिद्वार और रुड़की में आप के लिए प्रचार कर रहे थे. 

कल 31 जनवरी नरेंद्रनगर विधानसभा के साथ,डोईवाला और रायपुर में उनके कार्यक्रम होंगे. 1 फरवरी को वो विकासनगर,चकराता,और सहसपुर विधानसभा में आप के लिए प्रचार करेंगे जबकि 2 फरवरी को वो मंसूरी,राजपुर रोड और देहरादून कैंट में आप पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे.

HIGHLIGHTS

  • राम निवास गोयल डोइवाला में करेंगे प्रचार

Source : News Nation Bureau

AAP NEWS aap party news kejrival uttrakhnd cunav uttrakhnd election
      
Advertisment