काशीपुर के नवनिर्माण का सपना ले जनता की चौखट पर पहुंचे दीपक बाली

दीपक बाली ने एक बुजुर्ग माताजी के पैर छूकर आशिर्वाद लेते हुए गांव के टूटे हुए खंडर नुमा स्कूल की इमारत से की.

दीपक बाली ने एक बुजुर्ग माताजी के पैर छूकर आशिर्वाद लेते हुए गांव के टूटे हुए खंडर नुमा स्कूल की इमारत से की.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Deepak Bali

Deepak Bali ( Photo Credit : news nation)

उत्तराखंड नवनिर्माण और काशीपुर के विकास के लिए आप कैंपेन कमेटी अध्यक्ष दीपक बाली ने नवपरिवर्तन यात्रा की शुरुआत काशीपुर के दूरस्थ गांव पैगा से की. 15 दिन तक चलने वाली इस यात्रा की शुरुआत दीपक बाली ने एक बुजुर्ग माताजी के पैर छूकर आशिर्वाद लेते हुए गांव के टूटे हुए खंडर नुमा स्कूल की इमारत से की. काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर के ग्राम पैगा पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

Advertisment

इस यात्रा का शुभारंभ करते हुए दीपक बाली ने बताया कि पहले देश की आजादी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित कई बडे आंदोलनकारियों ने पदयात्रा की लेकिन आज सोए हुए विकास को ढूंढने और काशीपुर के जनप्रतिनिधियों को जगाने ने लिए इस पदयात्रा का आगाज किया गया है. उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश की सत्ता पर कुंडली जमाए बैठे उन नेताओं के विरुद्ध यह नवपरिवर्तन यात्रा है जिन्होंने काशीपुर को पिछले 20 वर्षों में विकास के मामले में बद से बदतर स्थिति में पहुंचा दिया.

उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश को बने हुए पूरे 21 साल हो चुके हैं लेकिन इन 21 सालों में भी काशीपुर विधानसभा की हालत बद से बदतर बनी हुई है. यहां के लोगों को आज भी विकास के नाम पर सिर्फ छला गया है. लोगों से नेता 21 सालों से झूठे वादे ही करते आए हैं लेकिन हकीकत यह है कि ग्रामीण इलाकों में आज भी विकास ढूढने से भी नजर नहीं आ रहा है.

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal AAP Deepak Bali punjab election aam adami parti
      
Advertisment