आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने वन मंत्री सुबोध उनियाल से की मुलाकात

आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर उत्तराखंड के हक-हकूक जल, जंगल, जमीन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर उत्तराखंड के हक-हकूक जल, जंगल, जमीन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

author-image
Deepak Pandey
New Update
AAP

आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने वन मंत्री से की मुलाकात( Photo Credit : फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर उत्तराखंड के हक-हकूक जल, जंगल, जमीन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. पार्टी के गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जिन मुद्दों को लेकर के उत्तराखंड बना था आज वह मुद्दे कहीं सत्ता के गलियारों में खो गए हैं एवं उत्तराखंड के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने जिन हक- हकूक जल, जंगल, जमीन की लड़ाई को लेकर उत्तराखंड का निर्माण कराया था. आज वे हक- हकूक उनसे छीना जा रहे हैं. उन्होंने हेंगल का उदाहरण देते हुए कहा कि इस वाक्य से पूरे प्रदेश में एक अजीब सा माहौल है जिसको लेकर पार्टी बहुत संजीदा है और पार्टी ने वन मंत्री से मांग की है कि- 

Advertisment

उत्तराखंड के दुर्गम एवं अति दुर्गम क्षेत्रों में ग्रामवासी पीढ़ियों से बसे हुए हैं एवं जंगल से खाने को साग सब्जी मवेशियों के लिए चारा पत्ती एवं घर बनाने हेतु पत्थर, बालू आदि का उपयोग कर जीवन व्यतीत करते रहे हैं. साथ ही वे पहाड़ के प्रहरी बनकर हमारे पहाड़ों की रक्षा करते आए हैं एवं पहाड़ की संस्कृति एवं देवभूमि के रीति-रिवाजों को बचाकर धरोहर के रूप में हमें सौंपते आए हैं, परंतु उत्तराखंड बन जाने के बाद आज भी उत्तराखंड के ग्रामवासी अपने हक- हकूक जल, जंगल ,जमीन की लड़ाई को लड़ रहे हैं.

पहाड़ों पर व्यवसाय एवं नौकरी लगभग नगण्य है इसीलिए पहाड़ वासियों को जीवन यापन हेतु जंगल से लकड़ी, पत्थर, चारा पत्ती इत्यादि आवश्यक सामग्री मुहैया कराना हम लोगों का दायित्व एवं कर्तव्य है अतः हम आपसे मांग करते हैं कि

1. पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों को अपने जीवन यापन के लिए लकड़ी, चारा पत्ती एवं पत्थर बालू आदि वन विभाग से नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाए.

2. पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों को उनके मवेशियों को चराने के लिए वन क्षेत्र में जाने की अनुमति प्रदान की जाए.

3. पहाड़ी क्षेत्र के निवासियों को घर बनाने के लिए वन से लकड़ी नि:शुल्क मुहैया कराई जाए.

4. उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों के निवासियों को एक गैस सिलेंडर प्रति माह एवं 300 यूनिट बिजली निशुल्क मुहैया कराई जाए.

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, उपाध्यक्ष आजाद अली एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. आरपी रतूड़ी शामिल थे.

Source : News Nation Bureau

uttarakhand-latest-news aam aadmi party Subodh Uniyal Uttarakhand AAP Aam Aadmi Party delegation Forest Minister Subodh Uniyal Uttarakhand AAP News
Advertisment