/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/25/tehri-accident-viral-video-81.jpg)
वायरल एक्सीडेंट वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
उत्तराखंड के टिहरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक अनियंत्रित कार ने तीन लोगों की जान ले ली है. इस घटना में सोमवार शाम को टिहरी के बौराड़ी क्षेत्र में पैदल जा रही एक महिला और उसकी दो भतीजियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस घटना के संबंध में टिहरी के अपर पुलिस अधीक्षक जे आर जोशी ने बताया कि कार के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान हो चुकी है. रीना नेगी अपनी दो भतजियों अग्रिमा नेगी और अन्विना के साथ पालिका कार्यालय रोड पर शाम 7 बजे टहल रही थी.
मौके पर हो जाती है मौत
इसी दौरान जाखणीधार खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली की तेज रफ्तार कार ने तीनों को कुचल दिया. पुलिस ने बताया कि रीना नेगी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अग्रिमा और अन्विता की इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है.
वीडियो देखकर डरियेगा मत !
टिहरी ज़िले के बैराडी नगर में एक सरकारी अफ़सर के तेज रफ़्तार वाहन ने तीन महिलाओं की ज़िंदगी छीन ली।
इस वाहन को नशे में धुत खंड विकास अधिकारी (BDO) डीपी चमोली ख़ुद चला रहे थे। पुलिस ने BDO साहब को गिरफ़्तारी तो कर लिया है लेकिन तीन ज़िंदगी अब कैसे वापस… pic.twitter.com/eIpmmWe0mQ— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) June 25, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक्सीडेंट का वीडियो
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रीना नेगी अपनी दोनों भतीजियों के साथ टहल रही हैं. इसी बीच कार तेजी से आती है और तीनों को कुचल देती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. ये घटना होते ही वहां भीड़ लग जाती है. घटना का वीडियो देखकर रूह कांप रही है.
ये भी पढ़ें- तुम्हें दिल्ली लाना गलत फैसला...जिंदगी खत्म करने से पहले पति ने लिखा दर्दनाक लेटर!
Source : News Nation Bureau