Advertisment

उत्तराखंड में 6 IAS और 16 PCS अधिकारियों का तबादला

उत्तराखंड सरकार ने 6 IAS और 16 PCS अधिकारियों के तबादले हुए हैं. कई अधिकारियों को उनके पद से हटाया गया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
उत्तराखंड में 6 IAS और 16 PCS अधिकारियों का तबादला

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तराखंड सरकार ने 6 IAS और 16 PCS अधिकारियों के तबादले हुए हैं. कई अधिकारियों को उनके पद से हटाया गया है.

  1. IAS आनंद वर्धन को दी गई प्रमुख सचिव जलागम और डायरेक्टर जलागम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  2. IAS भूपिंदर कौर औलख से हटाया गया प्रमुख सचिव जलागम का प्रभार.
  3. IAS हरबंस चुघ को बनाया गया सचिव पंचायती राज.
  4. IAS रंजीत कुमार सिन्हा से हटाया गया सचिव पंचायती राज का प्रभार.
  5. IAS आनंद स्वरूप से हटाया गया अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का प्रभार.
  6. IAS अनुसूया पाल डिप्टी कलेक्टर देहरादून बनाया गया.
  7. PCS निधि यादव से हटाया गया महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम का प्रभार.
  8. PCS सुंदरलाल सेमवाल से हटाया गया स्टाफ ऑफिसर, अध्यक्ष राजस्व परिषद का प्रभार.
  9. PCS मीनाक्षी पटवाल को बनाया गया संयुक्त सचिव देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण.
  10. PCS प्रशांत कुमार आर्य को बनाया गया निदेशक कर्मचारी बीमा योजना देहरादून.
  11. PCS प्रकाश चंद्र को बनाया गया महाप्रबंधक शुगर मिल बाजपुर.
  12. PCS जीवन सिंह नगन्याल को बनाया गया निदेशक दुग्ध विकास .
  13. PCS डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव से हटाया गया निदेशक कर्मचारी बीमा योजना का प्रभार.
  14. PCS कौस्तुभ मिश्रा को बनाया गया डिप्टी कलेक्टर चमोली.
  15. PCS रविंद्र सिंह को बनाया गया डिप्टी कलेक्टर पौड़ी.
  16. PCS गोपाल सिंह चौहान को बनाया गया डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार.
  17. PCS कमलेश मेहता को सचिव सफाई कर्मचारी आयोग देहरादून का अतिरिक्त प्रभार.
  18. PCS हरी गिरी को महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम बनाया गया.
  19. PCS देवेंद्र सिंह नेगी को बनाया गया डिप्टी कलेक्टर टिहरी.
  20. PCS अवधेश कुमार सिंह को महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम बनाया गया.
  21. PCS फिंचा राम को बनाया गया विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी टिहरी.
  22. PCS देवानंद को प्रभारी उपायुक्त राजस्व परिषद देहरादून बनाया गया.
Advertisment
Advertisment
Advertisment