उत्तराखंड सरकार ने 6 IAS और 16 PCS अधिकारियों के तबादले हुए हैं. कई अधिकारियों को उनके पद से हटाया गया है.
- IAS आनंद वर्धन को दी गई प्रमुख सचिव जलागम और डायरेक्टर जलागम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- IAS भूपिंदर कौर औलख से हटाया गया प्रमुख सचिव जलागम का प्रभार.
- IAS हरबंस चुघ को बनाया गया सचिव पंचायती राज.
- IAS रंजीत कुमार सिन्हा से हटाया गया सचिव पंचायती राज का प्रभार.
- IAS आनंद स्वरूप से हटाया गया अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का प्रभार.
- IAS अनुसूया पाल डिप्टी कलेक्टर देहरादून बनाया गया.
- PCS निधि यादव से हटाया गया महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम का प्रभार.
- PCS सुंदरलाल सेमवाल से हटाया गया स्टाफ ऑफिसर, अध्यक्ष राजस्व परिषद का प्रभार.
- PCS मीनाक्षी पटवाल को बनाया गया संयुक्त सचिव देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण.
- PCS प्रशांत कुमार आर्य को बनाया गया निदेशक कर्मचारी बीमा योजना देहरादून.
- PCS प्रकाश चंद्र को बनाया गया महाप्रबंधक शुगर मिल बाजपुर.
- PCS जीवन सिंह नगन्याल को बनाया गया निदेशक दुग्ध विकास .
- PCS डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव से हटाया गया निदेशक कर्मचारी बीमा योजना का प्रभार.
- PCS कौस्तुभ मिश्रा को बनाया गया डिप्टी कलेक्टर चमोली.
- PCS रविंद्र सिंह को बनाया गया डिप्टी कलेक्टर पौड़ी.
- PCS गोपाल सिंह चौहान को बनाया गया डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार.
- PCS कमलेश मेहता को सचिव सफाई कर्मचारी आयोग देहरादून का अतिरिक्त प्रभार.
- PCS हरी गिरी को महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम बनाया गया.
- PCS देवेंद्र सिंह नेगी को बनाया गया डिप्टी कलेक्टर टिहरी.
- PCS अवधेश कुमार सिंह को महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम बनाया गया.
- PCS फिंचा राम को बनाया गया विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी टिहरी.
- PCS देवानंद को प्रभारी उपायुक्त राजस्व परिषद देहरादून बनाया गया.