उत्तराखंड में कोविड-19 के 530 नए केस, 5 की मौत

उत्तराखंड में शुक्रवार को और 530 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
covid 19

उत्तराखंड में कोविड-19 के 530 नए केस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तराखंड में शुक्रवार को और 530 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 530 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 73,527 हो गयी है. ताजा मामलों में से सर्वाधिक 168 देहरादून जिले में मिले, जबकि नैनीताल में 69, हरिद्वार में 43, पौडी में 40 और पिथौरागढ़ में 25 मरीज सामने आए.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अयोध्या: राम बारात का कार्यक्रम रद्द, COVID19 बना वजह

शुक्रवार को प्रदेश में पांच और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया. महामारी से अब तक प्रदेश में 1,201 मरीज जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में शुक्रवार को 391 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए. अब तक कुल 66,855 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4812 है. प्रदेश में कोविड 19 के 659 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.

Source : Bhasha

कोरोना लहर covid-19 Covid-19 in Uttarakhand corona-virus Uttarakhand
      
Advertisment