मसूरी में 500 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 4 लोगों की मौत

केम्पटी मार्ग पर एक वाहन 500 फिट गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मसूरी में 500 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 4 लोगों की मौत

उत्तराखंड के मसूरी में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. केम्पटी मार्ग पर एक वाहन 500 फिट गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अमेरिका से देहरादून पहुंचा कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर, सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में 8 लोग सवार थे. यह वाहन कैम्पटी की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक यह गहरी खाई में गिर गया. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया. खाई गहरी होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी परेशान भी आई. हालांकि अभी को बाहर निकाल लिया गया.

यह भी पढ़ें- राजनीतिक पंडित देश के मिजाज को समझ नहीं पाए, जनता ने बीजेपी को सौंप दी सत्‍ता : पीएम नरेंद्र मोदी

इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में 4 लोग भी घायल हो गए, जिनका इलाज किया जा रहा है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह वीडियो देखें- 

Mussoorie Mussoorie accident Uttarakhand Road Accident
      
Advertisment