38th National Games: 38वें राष्ट्रीय खेलों का हुआ समापन, गृह मंत्री अमित शाह ने की धामी सरकार की सराहना

38th National Games: उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों का 14 फरवरी को समापन हो गया. हल्द्वानी में आयोजित समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की.

author-image
Suhel Khan
New Update
Home Minister Shah and Dhami at National Games

38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन

38th National Games: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुक्रवार को समापन हो गया. हल्दानी के अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गोलापार में आयोजित समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की. भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष श्रीमती पीटी. ऊषा ने 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन की घोषणा की. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले सर्विसेज, महाराष्ट्र और हरियाणा को सम्मानित किया.  

Advertisment

'उत्तराखंड के हर जिले में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार'

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएम धामी उत्तराखंड के हर जिले में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करा रहे हैं. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने देवभूमि को राष्ट्रीय खेलों के नक्शे पर 25वें स्थान से 7वें स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है. शाह ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के विजेता खिलाड़ियों ने देवभूमि को खेल भूमि बनाया है.

38th National Games concluded 14 Feb

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने की सीएम धामी की सराहना

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की भी तारीफ की. गृह मंत्री शाह ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए पूरे देश में उत्तराखंड की तारीफ हो रही है. पूरा देश उत्तराखंड द्वारा की गई शानदार व्यवस्थाओं के गुणगान कर रहा है. गृह मंत्री ने कहा कि भौगोलिक कठिनाइयों के बावजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में इस कार्य को कुशलतापूर्वक संपन्न किया है. गृह मंत्री ने कहा कि हार और जीत का खेल से मतलब नहीं है. जीत का जज्बा और हार से निराश न होना, ये खेल का संदेश है. शाह ने कहा कि हारने वाले खिलाड़ियों के लिए अगली बार मेडल लाने का मौका है.

shah in national games

प्रधानमंत्री को खेल मित्र मानता है हर खिलाड़ी- गृह मंत्री शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, सफलता सिर्फ शारीरिक क्षमता से नहीं बल्कि दृढ़ निश्चय और मजबूत मन से प्राप्त होती है. उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और लगातार कोशिश खिलाड़ियों को आगे ले जाएगी. इन सभी के माध्यम से खिलाड़ी मेडल तक की यात्रा तय कर सकते हैं. शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए.

उन्होंने कहा कि आज हर खिलाड़ी प्रधानमंत्री मोदी को खेल मित्र के रूप में मानता है. उन्होंने कहा 2014 में खेल बजट 800 करोड़ था, जो 2025-26 में खेल बजट 3800 करोड़ तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंचों में भी हमारे खिलाड़ियों ने तिरंगे का मान बढ़ाया है. खिलाड़ियों के मेडल से पता लगता है कि देश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और जीतने की भूख में बढ़ोतरी हुई है.

Dhami and Shah

'राष्ट्रीय खेलों से उत्तराखंड में नई उम्मीदों और संभावनाओं की शुरुआत'

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के अवसर पर हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मिला. वहीं समापन के अवसर पर हमें देश के गृहमंत्री अमित शाह का सानिध्य मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हुआ.

सीएम धामी ने कहा कि खेलों के इस महा समागम में देशभर से आए 16 हजार से अधिक एथलीट्स ने 35 खेल विधाओं में भाग लिया. जिसमें उन्होंने कुल 448 स्वर्ण 448 रजत तथा 594 कांस्य पदक जीते. सीएम धामी ने कहा कि कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अनेक रिकॉर्ड स्थापित किए. इनमें से भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखने वाले बहुत से चैंपियन भी उभर कर सामने आए हैं.

National Games pushkar singh dhami uttarakhand news in hindi 38th National Games amit shah Uttarakhand News home minister shah
      
Advertisment