/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/24/earthquake-69.jpg)
भूकंप( Photo Credit : फाइल)
उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 3.3 रिक्टर स्केल मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र चमोली जिला बताया जा रहा है. जैसे ही भूकंप आया लोगों में दहशत फैल गई और सब अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे. आपको बता दें कि उत्तराखंड का चमोली जिला भूकंप के लहजे से बहुत ही संवेदनशील है यहां पर आए दिन भूकंप आने की खबरें आती रहती हैं.
आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं. इस भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है. आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने मीडिया को बातचीत में बताया कि इस भूकंप की तीव्रता 3.3 और गहराई पांच किमी मापी गई है. प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र चमोली बताया गया है. वहीं, भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए.
यह भी पढ़ें-OMG: कोरोना से बचाएगी ये फ्रिज!, कुछ भी रखो 15 मिनट में खत्म होंगे वायरस
यह भी पढ़ें-अब इस देश में एक जून तक जारी रहेगा लॉकडाउन, COVID-19 के बढ़ते मामलों पर पीएम का फैसला
प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि भूकंप के झटके रात आठ बजकर 39 मिनट पर महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कही से भी किसी प्रकार के जान और माल के नुकसान की खबर नहीं आई. आपको बता दें कि इसके पहले 13 अप्रैल को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 थी. वहीं बीती 10 अप्रैल की रात भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us