New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/28/uttarakhand-51.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में चट्टान की चपेट में आने से 2 कांवड़ियों की मौत हो गई. चट्टान के मलबे में अभी और कांवड़ियों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जबकि इस हादसे में अन्य 7 कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हादसे में मरने वाले कांवड़ियों की पहचान नहीं हो पाई है.
Uttarakhand: 2 died after a boulder fell on a vehicle, carrying kaanwariyas, on NH 94 (Rishikesh-Gangotri) near Bagaddhar in Tehri Garhwal district today. Injured taken to a hospital. SDRF is present at the spot. Search and rescue operation is underway. More details awaited. pic.twitter.com/iYm7Rg8KnS
— ANI (@ANI) July 28, 2019
मिली जानकारी के मुताबिक, टिहरी के नरेंद्र नगर इलाके में बगदादार के पास एनएच 94 (ऋषिकेश-गंगोत्री) पर गंगोत्री से आ रही कांवड़ियों की गाड़ी पर एक चट्टान गिर गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें पहुंचीं. जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इस बड़े अस्पताल पर बड़ा खुलासा, 9 साल में गई 13,187 लोगों की जान
मलबे में से अब तक 2 कांवड़ियों के शवों को निकाल लिया गया है. इसके अलावा घायलों को भी निकाला गया है. अभी भी कुछ कांवड़ियों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. चट्टान के मलबे को हटाने के लिए जेसीबी बुलाई है. फिलहाल मलबे को हटाने का काम जारी है.
यह वीडियो देखें-