/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/01/189726079-marriageableageforgirls-6-85-5-22.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में लव ट्राएंगल का एक बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया है. यहां के नखासा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में युवक ने दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद दूल्हा बुरी तरह से घायल हो गया, जिसके बाद उसे लहूलुहान हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर दूसरी ओर दूल्हे के एक दोस्त ने आरोपी को पकड़ लिया. वहां कई लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने हमलावर की जमकर पिटाई कर दी. वारदात की सूचना पाने के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स पर महज मारपीट का मामला दर्ज किया है. परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा ज़िंदगी और मौत से जूझ रहा है और पुलिस ने सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- 2022 के बाद नहीं दिखेंगे डीजल इंजन, 2030 तक सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा से चलाई जाएंगे ट्रेन
शादी समारोह में जयमाला से ठीक पहले दूल्हे पर हमला करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि दुल्हन का प्रेमी बताया जा रहा है. युवक अपनी प्रेमिका की शादी से काफी नाराज था, इसलिए उसने दूल्हे पर हमला कर दिया. पूरी वारदात का मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कैमरे में कैद हुई वारदात की वीडियो अब वायरल भी हो रही है.
ये भी पढ़ें- Loksabha Elections 2019: वोट डालने के लिए नहीं पड़ेगी पहचान पत्र की जरूरत, अब इन ID से भी डाले जा सकेंगे वोट
दूल्हे पर हमला करने वाला आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है और दूल्हे को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. पूरे मामले की वजह से दूल्हा पक्ष काफी खफा हो गया था और वे शादी करने के मूड में नहीं थे. वे बिना दुल्हन लिए ही वापस लौटना चाहते थे, लेकिन बड़े-बुजुर्गों के बीच हुई बात में समझौता हो गया. दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद सुबह शादी संपन्न हो गई. उधर पुलिस का कहना है कि आरोपी का दुल्हन के साथ किसी तरह का कोई प्रेम प्रसंग नहीं था, वह लड़की का सिरफिरा आशिक था.
Source : Sunil Chaurasia