Advertisment

डेंगू से युवक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बनाया बंधक

हमीरपुर जिले के बिवांर क्षेत्र में डेंगू से पीड़ित एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को कथित रूप से बंधक बना लिया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Dengue

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

हमीरपुर जिले के बिवांर क्षेत्र में डेंगू से पीड़ित एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को कथित रूप से बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि जिला अस्पताल में भर्ती 20 वर्षीय युवक के इलाज में लापरवाही बरती गई थी, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बंडा गांव में डेंगू बुखार से पीड़ित युवक भोला वर्मा (20) की इलाज के दौरान सोमवार की रात कानपुर के एक अस्पताल में मौत हो गयी थी. मंगलवार को उसका शव गांव लाया गया और बुधवार को जांच करने पहुंचे जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आर.के. सचान को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करते हुए बंधक बना लिया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सीएमओ को पीड़ित के दरवाजे पर घेरकर जबरन बैठा लिया था और उनकी जीप के चारों तरफ ईंट-पत्थर लगाकर निकलने का रास्ता बंद कर दिया.

सिंह ने बताया कि सीएमओ ने पुलिस को फोन कर मदद मांगी, जिसके बाद बिवांर, सुमेरपुर और ललपुरा थाने के पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर उन्हें करीब दो घण्टे बाद ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में अभी किसी ग्रामीण के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया. यदि सीएमओ कोई तहरीर देते है तो आगे कार्रवाई की जाएगी. सीएमओ डॉक्टर सचान ने बताया कि "डेंगू बुखार से पीड़ित युवक भोला (20) की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल से सोमवार को ही कानपुर के लिए भेजा गया था, वहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गयी है. मौत की सूचना पर बुधवार को बंडा गांव गए थे, जहां जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने घेरकर बैठा लिया था. 

Source : Bhasha

chief medical officer Youth dengue
Advertisment
Advertisment
Advertisment