उप्र : युवक ने किया बैंक मैनेजर पर हमला, जमकर की तोड़फोड़

शुक्रवार को नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपये निकालने गए युवक ने नोट न मिलने पर बैंक मैनेजर पर जान लेवा हमला किया और बैंक में तोड़फोड़ की।

शुक्रवार को नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपये निकालने गए युवक ने नोट न मिलने पर बैंक मैनेजर पर जान लेवा हमला किया और बैंक में तोड़फोड़ की।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
उप्र : युवक ने किया बैंक मैनेजर पर हमला, जमकर की तोड़फोड़

नोटबंदी के बाद से ही बैंक के आगे लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। उतने दिनों के बाद भी हालात सामान्य होने के आसार नहीं दिख रहा। शुक्रवार को नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपये निकालने गए युवक ने नोट न मिलने पर बैंक मैनेजर पर जान लेवा हमला किया और बैंक में तोड़फोड़ की। बाद में पुलिस ने हंगामा शांत कराया।

Advertisment

बैंक मैनेजर जयवीर सिंह ने कहा कि रोजाना की तरह आज भी बैंक में लेन-देन का काम हो रहा था। इसी बीच एक सिख युवक 50 हजार का चेक लेकर बैंक पहुंचा और पूरे रुपये मांगने लगा। लेकिन बैंक में कैश न होने के कारण उसे 10 हजार रुपये ही दिए जा रहे थे। इसको लेकर बैंक मैनेजर और ग्राहक में कहासुनी होने लगी।

कहासुनी इतनी बढ़ गई कि उनमें गाली-गलौज तक हो गया। देखते ही देखते ग्राहक आक्रोश में आकर मैनेजर के चेम्बर में घुस गया और तोड़फोड़ करते हुए उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Source : News Nation Bureau

UP demonetisation
      
Advertisment