/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/10/47-crime-scene-murder-body-chalk-outline-web-generic-5-38-5-91.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 126 की एक नर्सरी में काम करने वाले एक मजदूर ने अपने साथ मजदूर की पहले हत्या की और फिर खुद फंदे पर लटक गया. पुलिस अधीक्षक नगर सुधा सिंह के अनुसार, सेक्टर 125 के पास ‘हैबिटेड गार्डन’ नर्सरी में हेमराम सोम उर्फ छोटन (38 वर्ष) और पवन (35 वर्ष) काम करते थे. एसपी ने बताया कि दर्ज मामले के अनुसार गुरुवार सुबह दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. पवन ने छोटन पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी कथित रूप से हत्या कर दी.
घटना को अंजाम देने के बाद पवन ने नर्सरी में ही स्थित एक पेड़ से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बता दें कि गुरुवार सुबह नर्सरी में दो शव मिले थे. घटना नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र की है. दोनों करीब 5 साल से नर्सरी में माली का काम करते थे. एक युवक की उम्र 32 और एक युवक की उम्र 26 साल बताई जा रही है.
Source : News Nation Bureau