पत्नी से चल रहा था झगड़ा, बीच में आई सास को मारी गोली, खुद भी दी जान

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक युवक ने अपनी सास की गोली मार दी और बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक युवक ने अपनी सास की गोली मार दी और बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
पत्नी से चल रहा था झगड़ा, बीच में आई सास को मारी गोली, खुद भी दी जान

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक युवक ने अपनी सास की गोली मार दी और बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस गोलीकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सास को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

Advertisment

यह भी पढे़ंः मुश्किल में फंसा आजम खान का परिवार, पत्नी और दोनों बेटों को नोटिस जारी

मृतक अभिषेक सिंह पेशे से इंजीनियर था. वो राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित अलखनन्दा अपार्टमेंट में रहता था. किसी बात को लेकर अभिषेक का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अभिषेक ने अपनी रिवॉल्वर निकाल ली और हवा में लहराने लगा. डर की वजह से उसकी पत्नी अपनी मां (जोकि दूसरे कमरे में थी) के पास पहुंच गई.

जिसके बाद अभिषेक की पत्नी ने अपनी मां से उसकी शिकायत की. इस पर अभिषेक ज्यादा गुस्से में आ गया और अपनी सास को ही गोली मार दी. बाद में अभिषेक ने खुद को भी गोली मार ली. गोली लगने से उसके दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढे़ंः नोएडा : कार चालक का पुलिस काट रही थी चालान, हार्ट अटैक से गई युवक की जान

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिषेक और उसकी सास को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर्स ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल सास का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक अभिषेक शराब के नशे में था. पुलिस को घटनास्थल से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source : डालचंद

Lucknow Crime news Uttar Pradesh
      
Advertisment