क्या करें योगी सरकार? मुआवजा मिलने के बाद भी जमीन देने को तैयार नहीं जमींदार

Kaushambi Bypass: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में दो बाईपास का निर्माणकार्य पिछले कई सालों से अटका हुआ है. दरअसल, जमीन के बदले मुआवजा मिलने के बाद भी काश्तकार जमीन देने को तैयार नहीं है.

Kaushambi Bypass: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में दो बाईपास का निर्माणकार्य पिछले कई सालों से अटका हुआ है. दरअसल, जमीन के बदले मुआवजा मिलने के बाद भी काश्तकार जमीन देने को तैयार नहीं है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
bypass

मुआवजा मिलने के बाद भी जमीन देने को तैयार नहीं जमींदार

Kaushambi Bypass: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार बाईपास और रिंग रोड का निर्माण करते नजर आ रहे हैं. इस बीच कौशांबी में दो बाईपास का निर्माण पिछले कई सालों से अटका हुआ है. कौशांबी के सिराथू तहसील क्षेत्र के अजुहा और देवीगंज में सिर्फ जमीन ना मिलने की वजह से योगी सरकार दो बाईपास नहीं बनवा पा रही है. जबकि इस बाईपास के निर्माण से ना सिर्फ लोगों को भारी जाम से निजात मिलेगी, बल्कि साथ ही देवीगंज और सिरायू तहसील विकास मार्ग की तरफ भी अग्रसर होगा.

मुआवजे के बाद भी नहीं मिल रही जमीन

Advertisment

अजुहा में साल 2022 से ही दो किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण कार्य शुरू किया गया था तो आज तक पूरा नहीं हो सका. इसकी वजह है कि काश्तकार जमीन के बदले मुआवजा मिलने के बाद भी अपनी जमीन विभाग के नाम रजिस्ट्र नहीं कर रहे हैं. काश्तकारों का कहना है कि उन्हें उचित मुआवजा राशि नहीं दी जा रही है.

यह भी पढ़ें- UP New District: नए साल से पहले यूपी में बना नया जिला, 'महाकुंभ मेला' रखा गया नाम

सालों से अटका है 2 बाईपास प्रोजेक्ट

मुआवजे को लेकर अब तक बाईपास का काम रूका हुआ है. अजुहा के अलावा देवीगंज नमें भी करीब 3.3 किमी लंबे बाईपास का निर्माण कार्य होना है. कार्य की शुरुआत 2023 में हुई थी, जो जमीन ना मिलने की वजह से बीच में ही अटका पड़ा है. चार करोड़ रुपये लगाकरा देवीगंज बाईपास का निर्माण किया जाना है. वहीं, 700 काश्तकारों ने अब तक अपनी जमीन विभाग के नाम रजिस्ट्री नहीं की है. काश्तकार मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. 

अयोध्या में भी बन रहा रिंग रोड

कौशांबी के अलावा अयोध्या व गोंडा में भी रिंग रोड का निर्माण कार्य काफी समय से रुका हुआ था. अब मुआवजा ऑनलाइन भूमि राशि पोर्टल के माध्यम से दिया जा रहा है. किसानों को अभी भी 42 करोड़ रुपये बकाया बचा हुआ है. बता दें कि सरयू नदी पर रिंग रोड बनाने का फैसला दो साल पहले ही किया गया था. इससे अयोध्या में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की यात्रा को और भी सुगम बनाने की तैयारी है. यह रिंग रोड 30 किलोमीटर लंबी होगी. 

UP News Yogi Adityanath Kaushambi Bypass
Advertisment