योगी के मंत्री मोहसिन रजा ने PFI के संबंध ISI से होने की आशंका जताई

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन में करीब दो दर्जन लोगों की मौत के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन में करीब दो दर्जन लोगों की मौत के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
जय श्री राम का नारा लगाने वालों पर जिन्होंने गोलियां चलवाई आज वो डर क्यों रहे हैं : मोहसिन रजा

मोहसिन रजा।( Photo Credit : फाइल फोटो)

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन में करीब दो दर्जन लोगों की मौत के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने इसको सिमी का ही दूसरा रूप बता दिया है. उन्होंने ISI से भी संबंध होने की आशंका जताई है.

Advertisment

उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया सिमी का ही दूसरा रूप बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से PFI लोगों को कट्टरवाद की तरफ ले जा रहा है. इसका अगला कदम आतंकवाद है.

इसमें भी संदेह नहीं है कि इसका लिंक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से होगा. मोहसिन रजा ने कहा कि PFI लोगों को कट्टरवाद की तरफ ले जा रहा है. अगर इस मामले की गहनता से जांच कराई जाए तो आईएसआई का भी लिंक निकलेगा. मोहसिन रजा ने कहा कि अब यह देखना होगा कि कौन-कौन सी देश विरोधी ताकते इस संस्था के बैनर तले देश को तोड़ना चाहती है.

Source : News Nation Bureau

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment