योगी सरकार की पहल, गोवा की तरह आगरा में मिलेगी रेंटल बाइक 

आगरा आ रहे हैं और केवल ताजमहल घूमकर लौट जाएं तो समझिए आप ने बहुत सी जगहें छोड़ दीं. यहां 50 किलोमीटर के दायरे में घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
bike

rent bike will be available in Agra( Photo Credit : social media )

आगरा आ रहे हैं और केवल ताजमहल घूमकर लौट जाएं तो समझिए आप ने बहुत सी जगहें छोड़ दीं. यहां 50 किलोमीटर के दायरे में घूमने के लिए बहुत सी जगहें हैं. सबसे खास बात ये है कि अब हिल स्टेशंस और गोवा की तरह यहां भी रेंटल बाइक सर्विस जल्द ही आरंभ होने वाली है. यानि टैक्सी या दूसरे साधन को खोजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. रेंट पर बाइक लीजिए और ताजमहल के अलावा चंबल सफारी या मथुरा−वृंदावन के मंदिराें के दर्शन का आनंद लीजिए. ताजमहल समेत दूसरी ऐतिहासिक इमारतों के दीदार को लेकर अब  सिटी बस, टैक्सी, आटो का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही  रेंटल बाइक (किराये पर बाइक) उपलब्ध होंगी, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. वहीं सात वाहन आगरा कार्यालय में पंजीकृत हो चुके हैं.

Advertisment

आगरा की कंपनी द्वारा गोवा की तर्ज पर रेंटल बाइक के  लिए गत पांच वर्ष से प्रयास किया जा रहा है. अब इसके लिए  कागजी प्रक्रिया हो चुकी है, जल्द आगरा के स्मारकों के निकट यह बाइक सुभिधा उपलब्ध रहेंगी, जिसको पर्यटकों की सुभिधा के लिए दिया जाएगा. 

बाइक देने से पहले पर्यटकाें से कुछ कागजी प्रक्रिया कराई जाएगी.  रेंट पर बाइक लेने वाले के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी होगा और उसका पहचान पत्र की प्रति भी ली जाएगी. बुलेट के लिए 1200 रुपये और एक्टिवा के लिए 550 रुपये प्रति 24 घंटे का शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं बुलेट के 100 रुपये प्रति घंटा और एक्टिवा के 50 रुपये प्रति घंटा का शुल्क रहेगा. आरटीओ आगरा ने बताया कि सात दोपहिया वाहन पंजीकृत हो चुके हैं, जिसमें बुलट और एक्टिवा हैं. आगरा में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. रेंटल बाइक से उनको सुविधा होगी.

होटल एंड रेस्टोरेंट ऑनर्स एसोसिएशन आगरा अध्यक्ष रमेश बाधवा का कहना है कि आगरा के पर्यटन व्यवसाई भी सरकार की इस पहल से काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि गोवा और साउथ की तरह इस सुविधा को लेकर आगरा में आने वाला पर्यटक जाम के झाम से तो बचेगा ही साथ ही वह कहीं भी अकेला ही रेंटल बाइक से स्मारकों की दीदार के लिए शहर भर में घूम फिर सकता है. इस सुविधा से निश्चित तौर पर आगरा के पर्यटन को चार चांद लगेंगे.

HIGHLIGHTS

बुलट या एक्टिवा से घूम सकते हैं ताजमहल के अलावा भी बहुत कुछ

Source : Vineet Dubey

agra cm yogi aditya nathnath योगी सरकार rent bike will be available in Agra like Goa Goa rent bike will be available in Agra
      
Advertisment