UP Cabinet Meeting Today : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में घरों की दीवारें गंदी करने की प्रवृत्ति को दंडनीय बनाने के लिए प्रस्तावित कानून के मसौदे को मंजूरी दी जा सकती है.

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में घरों की दीवारें गंदी करने की प्रवृत्ति को दंडनीय बनाने के लिए प्रस्तावित कानून के मसौदे को मंजूरी दी जा सकती है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
UP Cabinet Meeting Today : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Photo Credit : News State)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार यानि आज शाम 5 बजे से लोकभवन में कैबिनेट की बैठक बुलाई है. उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में घरों की दीवारें गंदी करने की प्रवृत्ति को दंडनीय बनाने के लिए प्रस्तावित कानून के मसौदे को मंजूरी दी जा सकती है. अभी तक घरों की दीवारों पर बिना पूछे कोई भी अपने विज्ञापन कर देता है. कानून के मसौदे को मंजूरी मिलने से लोगों की इस प्रवृत्ति पर रोक लगेगी.

Advertisment

नमामि गंगे के मार्ग दर्शक सिद्धांत बदलेंगे
कैबिनेट बैठक में नमामि गंगे के मार्ग दर्शक सिद्धांतों में भी बदलाव होने जा रहा है. इससे संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में मंदिर के लिए ट्रस्ट के बाद अयोध्या विकास परिषद का होगा गठन

चीनी निगम की जमीन आवास विकास को दी जाएगी
हरदोई में राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम की 22.6082 हेक्टेयर जमीन को आवास विकास परिषद को उसकी योजना के लिए देने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.

गांवों में पाइप से पेयजल की आपूर्ति नीति
राज्य सरकार गांवों में पाइप से पेयजल आपूर्ति की नीति बनाने जा रही है. इससे गांवों में लोगों को पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति का रास्ता साफ हो जाएगा. कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. राज्य सरकार गांवों में रहने वालों को पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति करने के लिए नीति बना रही है. इसके लिए उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप पेयजल आपूर्ति योजना के संचालन व अनुरक्षण नीति-2020 को कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जा सकता है.

ग्रामीण पेयजल योजना का विभाग बदलेगा
राज्य ग्रामीण पेयजल योजना को चलाने के लिए विभाग बदलने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.

सीएजी रिपोर्ट को पटल पर रखने को मिलेगी मंजूरी
प्रदेश के स्थानीय निकायों एवं शासन से अनुदानित संस्थाओं की वर्ष 2017-18 की स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग की सीएजी रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.

ओबरा बनेगी नई तहसील
सोनभद्र जिले में ओबरा को नई तहसील बनाने के प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी जाएगी.

Source : News State

UP News CM Yogi
Advertisment