योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करना पहली प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोगों को सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के जो पर्यटक स्थल हैं, उनको 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने स्कूल-कॉलेज समेत सभी प्रकार के जो स्कूल हैं एवं हायर इंस्टिट्यूट है, जो 2 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही सभी सिनेमा घरों, मल्टीप्लेक्स इसके साथ ही अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में जो अभी परीक्षाएं चल रही हैं, उन सभी को स्थगित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- निर्भया का दोषी मुकेश फिर पहुंचा कोर्ट, बोला- गैंगरेप के दिन वह दिल्ली में ही नहीं था
स्कूल-कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद
इसके साथ ही सरकार द्वारा प्रदेश में लगने वाले तहसील दिवस जनता दर्शन आदि को भी 2 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारियों से अपील की है कि पोस्टर और प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता के अभियान को और तेज किया जाए. प्रदेश के जो धार्मिक नेता हैं, वे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में धर्मगुरु जागरूकता प्रदान करें. ताकि वहां पर ज्यादा अतिरिक्त भीड़ आदि ना लगे. कोरोना (Corona Virus) को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन शत-प्रतिशत रूप से उत्तर प्रदेश में हो, इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से बात की है और उत्तर प्रदेश वासियों से अपील की है. भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें और कोरोना से घबराएं नहीं, बल्कि सावधान रहें.
यह भी पढ़ें- योगी कैबिनेट का फैसला: Coronavirus की वजह से घर से ही काम करें सरकारी और निजी कर्मचारी
गरीबों की आमदनी पर कोई समस्या ना आएगी
प्रदेश में अभी दूसरे स्तर पर कोरोना का असर फैला है. मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री कृषि मंत्री और गरीबों की आमदनी पर कोई समस्या ना आए उसके लिए कमेटी बनाकर 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं. प्रदेश के गरीबों के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी पहल कुछ न कुछ धनराशि उनके अकाउंट में आरटीजीएस करेगी. कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज सरकार कराएगी. अगर कोई सरकारी कर्मचारी कोरोना से पीड़ित है, तो उसे तनख्वाह पूरी मिलेगी. सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भी एक कमेटी बनाई है, जो सरकारी कर्मचारियों के लिए कार्यालयों में कार्य करने की व्यवस्था के लिए रिपोर्ट देगी. वहीं प्राइवेट कर्मचारियों को भी घर से रहकर कार्य करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- बागी विधायकों ने भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस क्यों नहीं की, 10 दिनों में कैसे बदल गया मन: कांग्रेस
कैबिनेट में 5 प्रस्तावों को मंजूरी मिली
कैबिनेट में 5 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, जिनमें पहला जनपद फतेहपुर में नए केंद्रीय विद्यालय हेतु भूमि स्वीकृत की गई है. इसके प्रस्ताव पास हुआ. दूसरा जनपद गोरखपुर में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला बनाए जाने के लिए उसके अंतर्गत क्लास बी श्रेणी से ऊंचीकृत कर क्लास ए श्रेणी का किया जा रहा है. इसकी कुल लागत 656.11 लाख रुपये का प्रस्ताव पास हुआ है.प्रदेश सरकार ने तानाजी फिल्म को टैक्स फ्री करने का प्रस्ताव पास किया.