logo-image

यूपी पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोरोना से मृत कर्मचारियों की आर्थिक मदद करेगी सरकार

योगी सरकार ने ऐलान किया है कि यूपी पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से मृत कर्मचारियों को आर्थिक मदद दी जाएगी. योगी सरकार ने अनुग्रह राशि देने की शर्तों में संशोधन किया है. इसके लिए मृत हुए कर्मचारी की RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य होगा.

Updated on: 04 May 2021, 10:12 PM

highlights

  • ड्यूटी में कोरोना से मृत कर्मचारियों के परिवार को मिलेगी आर्थिक मदद
  • शिक्षक-कर्मचारी संगठनों का दावा- 1500 कर्मचारियों की मौत हुई

नई दिल्ली:

यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021) संपन्न हो गए हैं. आज तीसरे दिन भी कई जगहों पर मतगणना हुई. इस बीच मंगलवार को योगी सरकार ने ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला किया है. यूपी के शिक्षक-कर्मचारी संगठनों का दावा है कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी के कारण संक्रमण से 1500 से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों की जान चली गई है. बड़ी संख्या में परिवारीजनों की मौत हो गई और अब भी कई संक्रमित हैं. विपक्ष भी इस मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने में लगा था. तमाम दबावों के बाद अब योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन: बिना अपॉइंटमेंट पहुंचे युवाओं को लौटना पड़ रहा है वापस

मृत कर्मचारी की RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य

योगी सरकार ने ऐलान किया है कि यूपी पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से मृत कर्मचारियों को आर्थिक मदद दी जाएगी. योगी सरकार ने अनुग्रह राशि देने की शर्तों में संशोधन किया है. साथ ही सभी जिलाधिकारियों को मृत कर्मियों की अनुग्रह राशि का प्रस्ताव बनाकर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने का निर्देश जारी किया है. इसके लिए मृत हुए कर्मचारी की RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य होगा. बता दें कि अभी तक चुनाव ड्यूटी में अनुग्रह राशि देने के प्रावधान में कोरोना संक्रमण से मौत शामिल नहीं थी.

असामायिक दुर्घटना में मिलती थी आर्थिक मदद

पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार ने 6 अप्रैल 2021 को जारी किए गए शासनादेश में संशोधन किया है. 6 अप्रैल के शासनादेश में चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी असामायिक दुर्घटना जैसे आतकंवादी हिंसा/असामाजिक तत्वों द्वारा हत्या, रोड माइंस, बम विस्फोट, हथियारों से आक्रमण आदि की दशा में मृत्यु होने पर ही सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को अनुग्रह राशि दिया जाना शामिल था. अब इसमें संशोधन कर दिया गया है. इसमें पुराने सभी कारणों के साथ ही कोविड-19 से मौत की दशा में भी अनुग्रह राशि दिये जाने का प्रावधान जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- ममता बुधवार को लगातार तीसरी बार लेंगी CM पद की शपथ, दिलीप घोष भी आमंत्रित

यूपी शिक्षक महासंघ ने क्या कहा

यूपी शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा का कहना है कि हमने सरकार और आयोग को 700 से अधिक बेसिक शिक्षकों-कर्मचारियों की सूची भेजी है, जिनकी मौत पंचायत चुनाव में ड्यूटी के कारण संक्रमित होने से हुई है. कर्मचारियों नेताओं का कहना है कि बेसिक शिक्षकों-कर्मियों के अलावा, स्थानीय निकाय के कर्मियों, जेई आदि को शामिल कर लें तो यह संख्या 1500 से अधिक हैं. इसके अलावा हजारों संक्रमित होकर इलाज करवा रहे हैं.