Advertisment

सीएम योगी ने बुजुर्ग लोक कलाकारों को दी बड़ी सौगात, हर महीने मिलेगी 4 हजार रुपये पेंशन

प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र सरकार की ओर से 65 कलाकारों को न सिर्फ हर महीने 4 हजार रुपए पेंशन, बल्कि उन्हें और उनके आश्रितों को 1 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर भी स्वीकृत किया गया है.

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
CM Yogi

CM Yogi( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुजुर्ग और गरीब लोक कलाकारों (Folk Artist) को बड़ी सौगात दी है. सीएम योगी के प्रयासों से प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र सरकार की ओर से 65 कलाकारों को न सिर्फ हर महीने 4 हजार रुपए पेंशन, बल्कि उन्हें और उनके आश्रितों को 1 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर भी स्वीकृत किया गया है. इतना ही नहीं इस साल के अंत तक प्रदेश में ऐसे दो हजार और कलाकारों को पेंशन और बीमा का लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक कला और लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं. 

मुख्यमंत्री का लोक कला और लोक कलाकारों के उत्थान को लेकर प्रेम किसी से छिपा नहीं है. इसी के मद्देनजर लोक कला और लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश स्तर पर कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इसके अलावा सीएम योगी ने ऐसे वृद्ध और विपन्न कलाकार, जिन्होंने अपना पूरा जीवन कला और संस्कृति की आराधना में लगा दिया है, लेकिन वृद्धावस्था और खराब स्वास्थ्य के कारण वह अपनी जीविका उपार्जन में असमर्थ हो गए हैं. संस्कृति विभाग की ओर से ‘वृद्ध और विपन्न कलाकारों को मासिक पेंशन योजना’ के तहत हर माह दो हजार रुपए पेंशन दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- योगी सरकार का आदेश- वैक्सीनेशन के लिए सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी 

इस बारे में संस्कृति विभाग के निदेशक शिशिर का कहना है कि प्रदेश में अभी तक 376 वृद्ध और विपन्न कलाकारों को संस्कृति विभाग की ओर से पेंशन दी जा रही है. केंद्र सरकार की मदद से इस वर्ष इसे और बढ़ाकर ऐसे दो हजार कलाकारों को चार हजार रुपए प्रति माह पेंशन और एक करोड़ रुपए का स्वास्थ्य बीमा का कवर देंगे.

पहली बार केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति

सीएम योगी के प्रयास से पहली बार केंद्र सरकार ने प्रदेश के 65 बुजुर्ग और विपन्न कलाकारों को पेंशन और परिवार सहित एक करोड़ तक का स्वास्थ्य बीमा दिया है. संस्कृति मंत्रालय की ओर से ‘‘स्कीम फॉर पेंशन एंड मेडिकल एड टू आर्टिस्ट’’ में ऐसे बुजुर्ग कलाकारों को पेंशन दिया जा रहा है, जिन्होंने कला और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, लेकिन वृद्धावस्था के कारण कठिनाई और गरीबी में जीवन यापन करना पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें- 2022 के यूपी चुनाव में भाजपा की निगाहें सभी 403 सीट जीतने पर

कलाकारों की पेंशन बढ़ी और बीमा लाभ भी मिला

प्रदेश सरकार की ओर से बुजुर्ग और 376 गरीब कलाकारों को दो हजार रुपए प्रति माह पेंशन के रूप में दिए जाते थे, लेकिन अब उन्हें केंद्र सरकार की योजना के कारण चार हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे. साथ ही स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिलेगा. ऐसा होने के कारण संस्कृति विभाग का पेंशन के रूप में खर्च होने वाला बजट बचेगा और अन्य कलाकारों को भी पेंशन दिया जा पाएगा. 

ये हैं पात्रता के लिए शर्तें

केंद्र सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए केवल वे ही कलाकार पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्हें संबंधित राज्य से कम से कम पांच सौ रुपए पेंशन दी जा रही हो और उनके आवेदन पत्र संबंधित राज्य की ओर से केंद्र सरकार को भेजे गए हों.

HIGHLIGHTS

  • बुजुर्ग लोक कलाकारों की पेंशन बढ़ाई गई
  • लोक कलाकारों और उनके आश्रितों को बीमा मिलेगा
  • पहली बार केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति
Folk Artist 1 Crore Health Insurance Folk Artist 4000 Rs Pension Folk Artist Pension Folk Artist Yogi Government Uttar Pradesh uttar-pradesh-news CM Yogi Lucknow News
Advertisment
Advertisment
Advertisment