/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/28/48-YogiAdityanath.jpg)
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े स्तर पर अफसरों के तबादले किए हैं। सरकार ने इस प्रशासनिक फेरबदल में 200 से ज्यादा अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।
राज्य में विगड़ते कानून व्यवस्था के बीच सरकार के इस फैसले को एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि सरकार ने प्रशासन में सुधार व चुस्ती लाने के लिए बड़ी संख्या में आईएएस व आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं।
योगी सरकार ने शनिवार को भी 4 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे। इससे पहले 25 मई को एक साथ 174 अधिकारियों का तबादला सरकार ने किया था। जबकि 19 मई 74 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे।
#BreakingNews#UttarPradesh में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 200 से अधिक #PCS अधिकारियों का तबादला pic.twitter.com/NEd3esfUSZ
— News State (@NewsStateHindi) May 28, 2017
वहीं रामपुर में युवतियों से खुलेआम छेड़छाड़ के विडियो के वायरल होने के बाद से राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। योगी सरकार ने रामपुर के अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) का भी तबादला कर दिया है। सहारनपुर की जातीय हिंसा के चलते वहां के भी अधिकारियों के तबादले पहले ही कर दिये गए थे।
और पढ़ें: कश्मीर में चल रहा है डर्टी गेम, पत्थरबाजी के दौरान जवानों को देखते रहने और मरने के लिये नहीं कह सकता
इसे भी पढ़ेंः हिजबुल आतंकी सबजार के मारे जाने पर कश्मीर में तनाव, अलगाववादियों ने बुलाया बंद
Source : News Nation Bureau