उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए शुक्रवार को 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. राज्य सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाणिज्य कर, मनोरंजन कर विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक सिन्हा को कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनात करते हुए उनकी पुरानी जिम्मेदारियों को भी बनाए रखा है.
यह भी पढ़ेंःअगर 31 मार्च 2020 तक आधार से पैन कार्ड को लिंक नहीं किया तो ये होगा नुकसान, नोटिफिकेशन जारी
इसी तरह आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार को वर्तमान पद के साथ नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के प्रमुख सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग से उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख पद की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. इसके अलावा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार-प्रथम को वर्तमान पद के साथ आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. पंचायती राज विभाग की प्रमुख सचिव अनीता सिंह को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है. वहीं, तैनाती की प्रतीक्षा कर रही कल्पना अवस्थी को खेलकूद एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. वह मोहम्मद इफ्तिखार उद्दीन का स्थान लेंगी जिन्हें उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष पद पर नई तैनाती दी गई है.
कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी के विभागों में अदला-बदली कर दी गई है. राज्यपाल के विशेष सचिव डॉक्टर अशोक चंद्र को महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर नई तैनाती दी गई है. तैनाती की प्रतीक्षा कर रही आईएएस अफसर मोनिका एस गर्ग को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. पंचायती राज विभाग के सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह को मुरादाबाद का मंडलायुक्त बनाया गया है.
यह भी पढ़ेंःटेलीकॉम कंपनियों के लिए आज 'ग्रहण' रात, अगर सरकार को 1.47 लाख करोड़ नहीं दिया तो...
वित्त विभाग के सचिव भुवनेश कुमार को दुग्ध विकास विभाग के प्रमुख सचिव पद पर नई तैनाती दी गई है. वह बाबूलाल मीना का स्थान लेंगे, जिन्हें उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक जगदीश प्रसाद और राज्य सूचना आयोग के सचिव शिवप्रसाद-प्रथम की जिम्मेदारियों में अदला-बदली कर दी गई है.