logo-image
लोकसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किया 12 आईपीएस अफसरों का तबादला

सरकार की ओर से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 12 अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं.

Updated on: 01 Mar 2020, 02:41 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने पुलिस प्रशासन में फेलबदल किया है. रविवार को सरकार की ओर से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 12 अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए गए. स्थानांतरित किए गए आईपीएस अधिकारियों में विश्वजीत महापात्रा को विशेष जांच महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है. सुनील कुमार गुप्ता को एडीजी टेलीकॉम का कार्यभार सौंपा गया है. ज्योति नारायण अब पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) हैं.

यह भी पढ़ें: जेल में बंद डॉ कफील खान की जान को खतरा, पत्नी ने जताई आशंका

आईपीएस अधिकारी विजय प्रकाश को पुलिस फायर सर्विस (अग्निशमन सेवा) का नया आईजी नियुक्त किया गया है. अधिकारी धरमवीर को आईजी होम गार्ड भेजा गया है. एन रविंद्र को डीजी प्रोविजन और बजट के रूप में नियुक्त किया गया है. रवि जोसेफ को जनरल स्टाफ ऑफिसर (जीएसओ) लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें: देवबंद के पूर्व विधायक सहित 40 के खिलाफ दर्ज हुई FIR, CAA के खिलाफ किया प्रदर्शन

इसके अलावा सरकार ने आईपीएस अफसर संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस मुख्यालय (प्रयागराज) का पुलिस अधीक्षक बनाया है. जबकि शगुन गौतम को पुलिस अधीक्षक रामपुर बनाया गया है. मनोज कुमार सोनकर को सेनानायक आठवीं बटालियन पीएसी मेरठ की जिम्मेदारी दी गई है और सूर्यकांत त्रिपाठी को सेनानायक 44वीं बटालियन पीएससी मेरठ बनाया गया है.

यह वीडियो देखें: