एक्शन में योगी: UP में 20 IAS और 4 PCS अफसरों का ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार तबादलों पर तबादले किए जा रही है. देर रात भी 20 IAS और 4 PCS अफसरों का तबादला किया है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार तबादलों पर तबादले किए जा रही है. देर रात भी 20 IAS और 4 PCS अफसरों का तबादला किया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मुहर्रम की छुट्टी के बाद भी मंगलवार को होगी कैबिनेट की बैठक, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

योगी आदित्यनाथ। (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार तबादलों पर तबादले किए जा रही है. देर रात भी 20 IAS और 4 PCS अफसरों का तबादला किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने संजय प्रसाद और आलोक कुमार तृतीय को अपना सचिव बनाया है. इसके साथ ही मुकेश मेश्राम को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी: BJP ने संजय सेठ और सुरेंद्र नागर को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, समाजवादी पार्टी से दिया था इस्तीफा

अनिल गर्ग को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकर कानपुर का मुख्य कार्यपालक अधिकारी, मनीष चौहान को खाद्य एवं रसद विभाग का आयुक्त, संजय आर भुसरेड्डी को आयुक्त गन्ना विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

यह भी पढ़ें- गोरखपुर एम्स में लगा पूर्व CM अखिलेश यादव के नाम का शिलापट उखाड़ कर फेंका गया 

मुख्य सचिव गन्ना चीनी और आबाकारी संजय भूसरेड्डी को गन्ना आयुक्त का चार्ज दोबारा दे दिया गया है. खाद्य आयुक्त को भी बदला गया है. पहली बार यूपी जल निगम में अभियंता की जगह एमडी पद पर IAS तैनात किए गए हैं. अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी कुमार कमलेश को अपर मुख्य सचिव नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन के पद पर तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का दावा- राज्य में घटा क्राइम का ग्राफ, ढाई साल में पकड़े गए 9833 अपराधी, 94 हुए ढेर 

इसके साथ ही उन्हें अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आयुक्त खाद्य एवं रसद आलोक कुमार तृतीय और सचिव औद्योगिक विकास एवं एमडी UPSIDC कानपुर संजय प्रसाद को सीएम का सचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में मनीष चौहान के तबादले और मृत्युंजय कुमार नारायण के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाने के कारण दो पद खाली हो गए थे.

यह भी पढ़ें- स्वामी चिन्मयानंद पर लगे आरोपों की होगी SIT जांच, इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा निगरानी 

प्रमुख सचिव गन्ना चीनी एवं आबकारी संजय भूसरेड्डी को गन्ना आयुक्त का दोबारा चार्ज सौंपा गया है. गन्ना आयुक्त के पद पर अभी तक तैनात मनीष चौहान को खाद्य एवं रसद का आयुक्त बनाया गया है. लखनऊ के कमिश्नर अनिल गर्ग को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकारण कानपुर से CEO के पद पर तैनात किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • संजय और आलोक बने सीएम के सचिव
  • जल निगम में अभियंता की जगह एमडी तैनात
  • मुकेश मेश्राम बने लखनऊ के नए कमिश्नर

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

uttar-pradesh-news IAS Officer Transfer Cm Yogi Adithyanath
      
Advertisment