उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवा वर्ग के लिए एक बड़ी घोषणा की है. योगी ने कहा- प्रदेश सरकार यूपी के स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए विशेष इंटर्नशिप स्कीम की शुरुआत करेगी. इसके तहत 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा. इंटर्नशिप के लिए चयनित छात्र को मानदेय के तौर पर हर महीने 2500 रुपए दिए जाएंगे. इस योजना के तहत ग्रेजुएशन कोर्सेज़ में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को भी मौके मिलेंगे.
गोरखपुर में श्रम विभाग की ओर से आयोजित रोजगार मेले में मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार एक इंटर्नशिप योजना लेकर आ रही है. छात्रों को 6 महीने से एक साल तक इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा. मानदेय में 1500 रुपए केंद्र सरकार और 1000 रुपए प्रदेश सरकार देगी. इंटर्नशिप पूरी होने के बाद युवाओं के प्लेसमेंट की व्यवस्था भी सरकार करेगी. नौजवानों को विभिन्न तकनीकी संस्थानों और उद्योगों से जोड़ा जाएगा. इसके लिए एक एचआर सेल भी बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting Today : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
पुलिस भर्ती में महिलाओं के लिए 20 फीसदी कोटा रहेगा
योगी ने कहा कि 2017 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कौशल मिशन के कार्यक्रम को तेज किया गया. श्रम और सेवायोजन विभाग के माध्यम से जो कार्य पूर्ववर्ती सरकारें 5 वर्ष में कर पाती थीं, हमने उनसे 3 गुना ज्यादा कार्य मात्र 3 वर्ष में करके दिखाया है. इसके अलावा, पुलिस भर्ती में 20 फीसदी लड़कियों का कोटा सुनिश्चित करने का फैसला किया गया है. प्रयास हो रहा है कि यूपी की प्रत्येक तहसील में एक आईटीआई और कौशल विकास का सेंटर खोला जाए.
वहीं सीएम योगी ने डिफेंस एक्सपो का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में 50 हजार करोड़ का निवेश आएगा. 5 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी और रोजगार के अवसर बनेंगे. उन्होंने बताया कि यूपी, देश का पहला राज्य है जिसने 3 साल में ढाई लाख से अधिक सरकारी नौकरी दी हैं. योगी ने रविवार को फर्टिलाइजर परिसर में पीएसी महिला बटालियन और पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय की आधारशिला रखी. बीते दिनों प्रदेश के तीन जिलों लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में महिला पीएसी बटालियन का ऐलान किया गया था. रविवार को इसकी आधारशिला गोरखपुर में रखी गई.
Source : News State