ग्राहकों के साथ मनमानी करने वाले बिल्डरों के खिलाफ सख्त हुई यूपी सरकार, दिए कार्रवाई के आदेश

योगी सरकार उन बिल्डरों पर नकेल कसने में लगी है जो नियम कानून में लापरवाही बरत रहे हैं और ग्राहकों को उनका फ्लैट देने में आनाकानी कर रहे थे।

योगी सरकार उन बिल्डरों पर नकेल कसने में लगी है जो नियम कानून में लापरवाही बरत रहे हैं और ग्राहकों को उनका फ्लैट देने में आनाकानी कर रहे थे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ग्राहकों के साथ मनमानी करने वाले बिल्डरों के खिलाफ सख्त हुई यूपी सरकार, दिए कार्रवाई के आदेश

योगी सरकार उन बिल्डरों पर नकेल कसने की तैयारी में कर रही है जो नियम कानून में लापरवाही बरत रहे हैं और ग्राहकों को उनका फ्लैट देने में आनाकानी कर रहे है। यूपी सरकार ने मनमानी करने वाले बिल्डरों के खिलाफ सख्त करवाई करने के आदेश दिए हैं।

Advertisment

सरकार के फैसले के बाद अब प्राधिकरण के अधिकारी ऐसे बिल्डरों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं जिन्होंने तय वक़्त पर ग्राहकों को फ्लैट नहीं दिए हैं। दरअसल यूपी सरकार ने ऐसे बिल्डरों के खिलाफ सख्त करवाई का मन बनाया है जो लोगों को धोखा दे रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण के साथ हुई एक मीटिंग में ये तय हुआ है कि जो बिल्डर ग्राहकों को तय समय पर फ्लैट नहीं देंगे उनके खिलाफ सरकार कड़ी करवाई करेगी। सरकार के इस फैसले के बाद बिल्डर्स का कहना है कि वो किसी भी ग्राहक के साथ धोखाधड़ी नहीं कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः अयोध्या विवाद मामला को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आठ फरवरी तक टली सुनवाई

दरअसल सरकार की मंशा है कि हर हाल में 50 हजार खरीदारों को 30 दिसम्बर तक फ्लैट का कब्जा दे दिया जाए। लेकिन अभी तक बिल्डरों ने सिर्फ 13500 फ्लैटों का ही कब्जा खरीदारों को दिया है। जबकि समय सीमा खत्म होने में अब सिर्फ 25 दिन ही बचे हैं।

बता दें कि 12 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 हजार फ्लैट देने का आदेश दिया था। अधिकारियों के मुताबिक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे इन तीनों विकास प्राधिकरणों की योजना इस साल तक 32 हजार 500 फ्लैट देने की है। लेकिन अब समिति ने बाकी 17 हजार 500 फ्लैट भी देने को कहा है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Yogi Government
      
Advertisment