/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/24/yogi-13.jpg)
प्रदर्शनकारियों को कुर्की का नोटिस जारी।( Photo Credit : News State)
उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंस प्रदर्शन करने वालों पर सरकार ने कार्रवाई शुरु कर दी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस कानून के विरोध में बस फूंकने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों पर सख्ती दिखानी शुरु कर दी है. मुजफ्फरनगर में पुलिस ने इनाम इलाही पुत्र नसीम अहमद, खालापार मीनाक्षी चौक मुज़फ्फरनगर पर सरकारी संपत्ति तोड़ने के जुर्म में 7,07,445 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस बाबत उनकी दुकान मैसर्स क्यूजे इंटरप्राइजेज जब्त कर ली गयी है. इसके साथ ही कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया गया है.
योगी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सख्त कार्रवाई की बात कही है. कैबिनेट मीटिंग के बारे में मंगलवार को जानकारी देने के बाद उन्होंने कहा कि सभी दंगाईयों के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास हैं. जिन-जिन लोगों ने बवाल काटा है उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. जैसे ही लोग पहचान में आते हैं उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी. षड्यंत्र के तहत लखनऊ और प्रदेश को जलाने की साजिश रची गई. उपद्रवियों ने प्रदेश में हिंसा फैलाने का पूरा प्रयास किया. लेकिन उनकी मंशा पूरी तरह फ्लॉप हो गई. कई राजनीतिक दलों की जमीन पूरी तरह खिसक गई है, वह लोगों को बरगला रहे हैं. यह संपत्ति और प्रदेश हम सबका है. कोई भी उपद्रवी अगर उसे जलाने का प्रयास करेगा उन पर कार्रवाई की जाएगी. उनके आकाओं को भी खोजा जा रहा है.
Source : News Nation Bureau