CAA प्रदर्शन : मायावती ने कहा, 'प्रदर्शनकारियों को रिहा कर माफी मांगे योगी सरकार'

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों की रिहाई के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है.

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों की रिहाई के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
BSP Chief Mayawati

मायावती।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों की रिहाई के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने रविवार को ट्वीट करके कहा कि उत्तर प्रदेश में CAA/NRC के विरोध में किये गये प्रदर्शनों में बिना जाँच-पड़ताल के ही विशेषकर बिजनौर, सम्भल, मुजफ्फरनगर, मेरठ, फिरोज़ाबाद व अन्य और ज़िलों में भी जिन निर्दोषों को जेल भेज दिया है, जिसे मीडिया ने भी उजागर किया है, यह अति-शर्मनाक व निन्दनीय है.

Advertisment

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि यूपी सरकार इनको तुरन्त छोड़े व इसके लिए सरकार को अपनी गलती की माफी भी मांगनी चाहिये. साथ ही, इसमें जिन निर्दोषों की मृत्यु हो गई है, राज्य सरकार को उन परिवारों की न्यायोचित आर्थिक मदद भी जरूर करनी चाहिये. बी.एस.पी. की यह माँग है.

मायावती ने इस मामले की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसे में अब इस पूरे राज्य-स्तरीय प्रकरण की न्यायिक जाँच होना बहुत जरूरी है. इसकी माँग हेतु माननीया गर्वनर को एक लिखित ज्ञापन भी बी.एस.पी. प्रतिनिधिमण्डल द्वारा कल दिनांक 6 जनवरी को प्रातः 11 बजे राजभवन में दिया जायेगा.

Source : News Nation Bureau

mayawati latest-news uttar-pradesh-news hindi news
Advertisment