योगी सरकार गणतंत्र दिवस पर करीब 1580 कैदियों को रिहा करेगी. प्रदेश की जेलों में बंद बुजुर्ग और बीमार उम्र दराज कैदियों की रिहाई के लिए बनाई गई थी. स्थाई नीति के अनुसार लगभग 1580 कैदी गणतंत्र दिवस के दिन रिहा होंगे. गणतंत्र दिवस पर 308 पुलिस कर्मियों को प्रशंसा चिन्ह मिलेगा. वहीं 34 को गोल्ड और 272 को मिलेगा सिल्वर प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा.
एडीजी पीएचक्यू बीपी जोगदंड और एसएसपी आगरा अंतिम पाठक को प्लैटिनम प्रशंसा चिन्ह मिलेगा. आईजी अमिताभ यश, एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव, एसपी मैनपुरी अजय शंकर रॉय समेत 34 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को गोल्ड प्रशंसा चिन्ह मिलेगा.
डीआईजी सत्य प्रकाश सिंह, एसपी शामली दिनेश कुमार , एसपी बस्ती दिलीप कुमार , एसपी मुरादाबाद अभिनव मित्तल, निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव समेत 272 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सिल्वर प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau