logo-image

योगी मंत्रिमंडल की पहली बैठक कल, ये तीन मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा

लोकसभा चुनाव 2019 के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश की पहली कैबिनेट बैठक मंगलवार को होगी. शासन के एक अधिकारी के मुताबिक 28 मई को पूर्वाह्न 11 बजे यह बैठक होगी.

Updated on: 27 May 2019, 04:21 PM

highlights

  • उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की मंत्रिपरिषद की यह पहली बैठक होगी
  • सत्यदेव पचौरी, रीता बहुगुणा जोशी और एसपी सिंह बघेल दे सकते हैं इस्तीफा

लखनऊ:

लोकसभा चुनाव 2019 के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश की पहली कैबिनेट बैठक मंगलवार को होगी. शासन के एक अधिकारी के मुताबिक 28 मई को पूर्वाह्न 11 बजे यह बैठक होगी.

प्रदेश सरकार में मंत्री सत्यदेव पचौरी, रीता बहुगुणा जोशी और एसपी सिंह बघेल इस लोकसभा चुनाव में जीत कर सांसद बने हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में यह तीनों मंत्री अपना इस्तीफा दे सकते हैं.

वहीं मुख्यमंत्री प्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार का संकेत पहले ही दे चुके हैं. मंत्रिपरिषद लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को प्रचंड जनादेश देने के लिए प्रदेश की जनता का आभार भी व्यक्त करेगी.

इसी बैठक में मोदी सरकार की सत्ता में वापसी पर बधाई का प्रस्ताव भी पास हो सकता है. बैठक में स्थानांतरण नीति की समय सीमा बढ़ाने सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है.