New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/23/yogi-e-49.jpg)
अपराधियों पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई( Photo Credit : न्यूज नेशन )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अपराधियों पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई( Photo Credit : न्यूज नेशन )
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस साल माफिया और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की है. सरकार ने इस वर्ष इनकी 733 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुये बताया कि गैंगस्टर वादों में धारा 14 के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की गई. इसके मुताबिक, एक जनवरी से 26 दिसंबर के बीच 733 करोड़ की संपत्ति कुर्क हुई.
यह भी पढ़ें : राजधानी दिल्ली में तड़तड़ाई गोलियां, सरेआम बदमाशों ने की दो लोगों की गोली मारकर हत्या
प्रदेश के अलग अलग जिलों में बड़े अपराधियों की कुर्क की गई संपत्ति का ब्यौरा इस तरह है. लखनऊ में 88,15,52,248, गौतमबुद्ध नगर में 66,80,32,248 रुपये (करोड़ में) कीमत की संपत्ति कुर्क. वहीं, बलरामपुर में 58,80,62,000, गाजीपुर में 42,09,72,335 रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क. गोरखपुर में 38,20,80,000 औरैया में 31,22,73,192 रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताजा खबरें, 31 दिसंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज
जौनपुर में 29,40,87,939.56 मुजफ्फरनगर में 28,83,75,000 रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क. प्रयागराज में 26,17,90,722.22 और देवरिया में 24,39,09,741 रुपये की संपत्ति कुर्क की गई. यही नहीं माफियाओं और अपराधियों के साथ उनके सहयोगियों की संपत्ति भी कुर्क की गई. पुलिस ने माफियाओं और गिरोहबंद गतिविधियों में शामिल कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी कमर तोड़ दी.
Source : News Nation Bureau