मुस्लिम समुदाय के लिए ये योजनाएं चला रही योगी सरकार, महिलाओं, युवाओं और हुनरमंदों का बदल रहा जीवन

Yogi Government Scheme for Muslims: योगी सरकार राज्य में हर वर्ग के विकास के लिए तमाम योजनाओं चला रही है. यही नहीं मुस्लिम समुदाय के लिए भी राज्य सरकारों ने की योजनाएं शुरू की हैं. चलिए जानते हैं योगी सरकार की उन स्कीम्स के बारे में...

Yogi Government Scheme for Muslims: योगी सरकार राज्य में हर वर्ग के विकास के लिए तमाम योजनाओं चला रही है. यही नहीं मुस्लिम समुदाय के लिए भी राज्य सरकारों ने की योजनाएं शुरू की हैं. चलिए जानते हैं योगी सरकार की उन स्कीम्स के बारे में...

author-image
Suhel Khan
New Update
Yogi Government Scheme for Muslims

मुस्लिम समुदाय के लिए ये योजनाएं चला रही योगी सरकार Photograph: (Social Media)

Yogi Government Scheme for Muslims: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर वर्ग और समुदाय के लिए कई योजनाएं चला रही है. योगी सरकार का मकसद है कि राज्य के हर वर्ग, समुदाय और व्यक्ति का संपूर्ण विकास हो. जिसके लिए योगी सरकार लगातार काम कर रही है. यही नहीं योगी सरकार अल्पसंख्य और मुस्लिम समुदाय के लिए भी कई योजनाएं चला रही है. यहां हम आपको ऐसे ही कुछ योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें मुस्लिम समुदाय के लिए चलाया जा रहा है. जिससे मुस्लिम समुदाय का भी आर्थिक विकास हो सके.

अल्पसंख्यक कल्याण योजना और स्कॉलरशिप स्कीम

Advertisment

यूपी की योगी सरकार राज्य के मदरसों के आधुनिक बनाने के लिए भी काम कर रही है. जिसके लिए राज्य सरकार ने मदरसों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने की कोशिश की है. जिससे मुस्लिम बच्चे भी गणित, विज्ञान और कंप्यूटर शिक्षा हासिल कर अपने जीवन में तरक्की कर पाएं. इससे उन्हें रोजगार के भी बेहतर अवसर मिल सकें. योगी सरकार मदरसों में पढ़ रहे मुस्लिम छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में स्कॉलरशिप यानी छात्रवृत्ति भी दे रही है. जिससे वे अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकें.

कौशल विकास की योजनाओं पर भी योगी सरकार का ध्यान

इसके साथ ही योगी सरकार मुस्लिम समुदाय के कौशल विकास की योजनाएं भी चला रही है. इन योजनाओं के जरिए योगी सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को व्यावसायिक और तकनीकी प्रशिक्षण दे रही है. जिससे वे रोजगार के लिए तैयार हो सकें और स्वरोजगार की भी शुरुआत कर सकें.

हुनर हाट स्कीम

हुनर हाट स्कीम के जरिए योगी सरकार मुस्लिम समुदाय के ऐसे लोगों को सशक्त करने की कोशिश कर रही है जो पारंपरिक कला और शिल्प कला में माहिर हैं. इस स्कीम के तहत यूपी सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहित कर रही है. जिससे वे बाजार से जुड़ सकें. राज्य सरकार की इस पहल से उनके उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ावा मिल रहा है.

आवास और बुनियादी सुविधाएं देने की पहल

इनके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं से योगी सरकार मुस्लिम समुदाय के लोगों के उत्थान की कोशिश कर रही है. जिसके तहत राज्य सरकार ने कई अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार की कोशिश की है. जिसमें पानी की आपूर्ति, बिजली, और सड़क निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं. साथ ही स्वास्थ्य और पोषण को बेहतर करने के लिए योगी सरकार ने अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कोशिश की है. जिसके लिए विशेष चिकित्सा शिविर और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. साथ ही पोषण योजनाओं के जरिए योगी सरकार मातृ और शिशु स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है.

महिलाओं के लिए चलाई जा रही ये योजनाएं

इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं. इनमें उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद शामिल है.

ये भी पढ़ें: UP में शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, TET अनिवार्यता को लेकर योगी सरकार करेगी सुप्रीम कोर्ट का रुख

ये भी पढ़ें: UP में वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, योगी सरकार ने बीते 5 साल तक के सभी लंबित ई-चालान किए माफ

up news in hindi UP Government Scheme up government schemes list Yogi Government CM Yogi Adityanath
Advertisment