/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/09/yogi-government-30-5-71.jpg)
नया शस्त्र लाईसेंस की इच्छा रखने वालों को यूपी सरकार का झटका
उत्तर प्रदेश में नया शस्त्र लाईसेंस बनवाने की इच्छा रखने वालों को यूपी सरकार ने बडा झटका दिया है. आज देर रात्रि में उत्तर प्रदेश सरकार ने नये शस्त्र लाईसेंस बनाने पर रोक लगा दी है. अगस्त 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार ने नये शस्त्र बनाने पर लगी रोक हटा दी थी, जिससे शस्त्र लाईसेंस बनवाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने एक आदेश जारी कर नये शस्त्र लाईसेंस बनाने पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस महिला अध्यक्ष का आरोप, कहा- महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों का साथ दे रही है UP पुलिस
बताया जा रहा है कि सरकार ने नये शस्त्र लाईसेंस प्रक्रिया पर रोक आगामी लोकसभा चुनाव और प्रशासनिक कार्य के बढते दबाव को ध्यान में रखकर लगाई है. प्रदेश सरकार के इस निर्णय से शस्त्र लाईसेंस बनवाने के इच्छुक लोगों में निराशा छा गयी है.
Source : News Nation Bureau