योगी सरकार ने नए साल आने से पहले दिया बड़ा तोहफा, प्रमोशनों की लगा दी झड़ी, छाई खुशी की लहर

IAS Promotion UP : वर्ष 2000 बैच के सात अधिकारी सचिव से प्रमुख सचिव बनेंगे, 2009 बैच के ही 35 अन्य आईएएस अफसरों को विशेष सचिव से सचिव पदोन्नत होंगे. 

IAS Promotion UP : वर्ष 2000 बैच के सात अधिकारी सचिव से प्रमुख सचिव बनेंगे, 2009 बैच के ही 35 अन्य आईएएस अफसरों को विशेष सचिव से सचिव पदोन्नत होंगे. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
cm yogi naukari

cm yogi (social media)

IAS Promotion UP: योगी सरकार नए साल पर बड़े स्तर पर पदोन्नति देने जा रही है. 115 आईएएस अधिकारियो को पदोन्नति का लाभ मिलने वाला है. वर्ष 2000 बैच के सात अधिकारी सचिव से प्रमुख सचिव बनेंगे. लखनऊ समेत पांच जिलों के डीएम सचिव पद पर प्रमोशन पा जाएंगे. जानकारी के अनुसार, 2009 बैच के ही 35 अन्य अफसर भी विशेष सचिव से सचिव पदोन्नत होंगे. वहीं 2012 बैच के 51 अधिकारियों को 13 वर्ष की सेवा पूरी होने पर सेलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा.

Advertisment

पांच जिलों के डीएम सचिव पद पर प्रमोशन पा जाएंगे

प्रदेश सरकार नए वर्ष एक जनवरी को 115 आईएएस अफसरों को पदोन्नति देने जा रही है. वर्ष 2000 बैच के सात अफसर सचिव से प्रमुख सचिव बन जाएंगे. लखनऊ समेत पांच जिलों के डीएम सचिव पद पर प्रमोशन पा जाएंगे. 2009 बैच के ही 35 अन्य अफसर भी विशेष सचिव से सचिव बन जाएंगे. इसके अलावा 2012 बैच के 51 अफसरों को 13 वर्ष की सेवा पूरी करने पर सेलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा. 2021 बैच के 17 अधिकारियों   को भी चार वर्ष की सेवा पूरी होने पर सीनियर टाइम स्केल भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Foreign Secretary Visit to Dhaka: हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत का कड़ा रुख, द्विपक्षीय संबंधों पर भी अहम बातचीत

वर्ष 2000 बैच के जिन सात अधिकारियों को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति मिलेगी. इनमें कमिश्नर खाद्य एवं नागिरक आपूर्ति सौरभ बाबू, कानपुर के मंडलायुक्त अमित गुप्ता, आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष चौहान, सचिव मानवाधिकार आयोग धनलक्ष्मी के सचिव स्वास्थ्य रंजन कुमार, कृषि विभाग के सचिव अनुराग यादव और उत्पादन निगम के एमडी रणवीर प्रसाद के नामों को शामिल किया गया है. 2000 बैच के अधिकारी दीपक अग्रवाल इस वक्त केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर मौजूद हैं. 

लखनऊ, वाराणसी के DM बनने वाले हैं सच‍िव

लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार और वाराणसी के डीएम एस राजालिंगम, गाजियाबाद के  डीएम इंद्र विक्रम सिंह, मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह द्वितीय को पदोन्नति की लिस्ट में शामिल किया गया. इनमे साथ 35 अन्य अधिकारियों को भी पदोन्नति मिलेगी. यह 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

ये भी पढ़ें: INS Tushil: भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल, भारत-रूस संबंधों में जुड़ा नया अध्याय

वहीं वर्ष 2012 बैच के 51 अफसरों को 13 वर्ष की सेवा पूरी होने के मौके पर सिलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा. इसके अलावा 2021 बैच के 17 अधिकारियों को चार साल की सेवा  पूरी होने पर सीनियर टाइम स्केल मिलेगा. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग इन अधिकारियों   के पदोन्नति आदेश दिसंबर अंत तक जारी करने वाली है. यह जनवरी, 2025 से प्रभावी होने वाला है. 

होमगार्ड जवानों की भी बड़ी ​भर्तियां होंगी

जानकारी के अनुसार, करीब 44 लाख होमगार्ड जवानों की भर्ती होगी. यह भर्तियां निष्पक्ष व पारदर्शी होंगी. होमगार्ड विभाग उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के नियमों का अध्ययन कर रहा है.

newsnation CM Yogi Adityanath IAS Newsnationlatestnews promotion
      
Advertisment