Advertisment

योगी सरकार ने यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत घटाने का लिया निर्णय, जल्द जारी होगा शैक्षणिक कैलेंडर

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत कम करने का निर्णय लिया है. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कमी कर बचे हुए 7

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
High School Examination of UP Board -2021 canceled

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम को 30 प्रतिशत कम करने का निर्णय लिया है. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कमी कर बचे हुए 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम को तीन भागों में विभाजित करते हुए कक्षाएं संचालित की जाएंगी. पहले भाग में पाठ्यक्रम का वह भाग जिसको कक्षावार/विषयवार/अध्यायवार वीडियोज बनाकर online पढ़ाया जाएगा. स्वयंप्रभा चैनल एवं दूरदर्शन यूपी पर प्रसारित किया जाएगा. दूसरे भाग में पाठ्यक्रम का वह भाग जो छात्र द्वारा स्वाअध्ययन किया जा सकता है. तीसरे भाग में पाठ्यक्रम का वह भाग जो प्रोजेक्ट वर्क के माध्यम से छात्रों द्वारा किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- स्पीकर के नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती, 7.30 बजे डिविजन बेंच में हो सकती है सुनवाई

मूल्यांकन मासिक, त्रैमासिक एवं वार्षिक आधार पर किया जाएगा

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षावार/ विषयवार/अध्यायवार बनाए गए शैक्षिक पंचांग के अनुसार शैक्षिक एवं पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप का माहवार वार्षिक एकेडमिक कैलेंडर निर्मित किया जाएगा. शैक्षिक पंचांग के अनुसार विद्यालयों में पाठ्यक्रम को पढ़ाने, मूल्यांकन कराने, मॉनिटरिंग कराने हेतु विद्यालय/ जनपद/ मंडल/ राज्य स्तर पर मानक संचालन प्रक्रिया (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) को निर्मित किया जाएगा. विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षावार/ विषयवार/अध्यायवार प्रश्न पत्र बैंक बनाकर माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराया जाएगा. इनका मूल्यांकन मासिक, त्रैमासिक एवं वार्षिक आधार पर किया जाएगा.

Academic Callender UP Board Lucknow Uttar Pradesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment