logo-image

अखिलेश यादव के ट्वीट पर सरकार ने दी सफाई, कहा- तकनीकी कारण से नहीं बंट पाए स्वेटर

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विट करके योगी सरकार पर सवाल उठाया है।

Updated on: 27 Dec 2017, 09:08 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विट करके योगी सरकार पर सवाल उठाया है।

अखिलेश ने उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले स्कूली ड्रेस के स्वेटरों का मामला उठाते हुए एक ट्वीट किया था।

अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सरकार बार-बार स्वेटर के टेंडर कैंसल कर रही है और स्कूल के बच्चे सरकार की तरफ़ से दिए जाने वाले स्वेटर का इंतजार। कहीं ऐसा न हो कि इधर बच्चे झूठी उम्मीदों की आग तापते ही रह जाएं और उधर टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते-होते मई-जून आ जाए।'

अखिलेश के इस ट्वीट पर राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपनी नाकामी छुपाते हुए सफाई पेश की।

सिद्दार्थ नाथ सिंह ने कहा, 'हम लोगों ने इस प्रक्रिया पर विचार किया और काम भी किया लेकिन तकनीकी कमी के कारण समय पर स्वेटर नहीं बट पाए हैं।'

उन्होंने कहा, 'इस विषय पर खुद मुख्यमंत्री योगी जी सदन के अंदर बोल चुके है कि अखिलेश यादव जी आपने तो कुछ नहीं किया है इसीलिए हमें यह करना पड रहा है और आपने यह नहीं किया है इसके लिए आप खुद आत्मचिंतन करें।'

और पढ़ेंः मेरठ: डॉक्टर्स की पार्टी में एम्बुलेंस से लाई गई शराब की बोतलें, मेडिकल कॉलेज में नाची रशियन डांसर