योगी सरकार ने बदले कई जिलों के कप्तान, कुल 14 IPS अफसरों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

योगी सरकार ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन में फेरबदल किया है. गुरुवार को 9 जिलों के एससी और एसएसपी समेत 14 अफसरों के तबादले किए गए.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
योगी सरकार ने बदले कई जिलों के कप्तान, कुल 14 IPS अफसरों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

योगी सरकार ने बदले कई जिलों के कप्तान, यहां देखें लिस्ट( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन में फेरबदल किया है. गुरुवार को 9 जिलों के एससी और एसएसपी समेत 14 अफसरों के तबादले किए गए. राजधानी लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद का प्रभार दिया गया है. इसके अलावा झांसी, हाथरस, सुल्तानपुर, इटावा, बाराबंकी, गाजीपुर, बांदा, रामपुर और गाजियाबाद जिलों के कप्तान बदले दिए गए हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः आजम खान की पत्नी और बेटे को फिर नोटिस, जारी हो चुका है वारंट

पुलिस अधीक्षक पीटीएस उन्नाव शिवहरि मीणा को सुल्तानपुर का नया एसपी बनाया गया है. यहां तैनात रहे पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार को 28वीं वाहनी पीएससी इटावा का सेनानायक और एसएसपी इटावा संतोष कुमार मिश्रा को रामपुर का एसपी बनाया गया है. यहां तैनात रहे अजय पाल शर्मा को पुलिस अधीक्षक उन्नाव, वाराणसी में तैनात रहे आकाश तोमर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बनाया गया है. गाजीपुर के एसपी अरविंद चतुर्वेदी को बाराबंकी जिले का कप्तान नियुक्त किया गया है. झांसी से ओम प्रकाश सिंह को हटाकर गाजीपुर भेज दिया गया है. मुनिराज को झांसी का एसएसपी बनाया गया है.

एएसपी कुशीनगर गौरव भसवाल को हाथरस का एसपी बनाया गया है, जबकि यहां तैनात रहे एएसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा को बांदा का एसपी नियुक्त किया गया है. बांदा में एसपी रहे गणेश प्रसाद साहा को लखनऊ का पुलिस अधीक्षक (मानवाधिकार) तैनात किया गया है. लखनऊ के पुलिस अधीक्षक एसटीएफ राजीव नारायण मिश्रा को मुरादाबाद पीएसी का सेनानायक नियुक्त किया गया है. गाजियाबाद के वरिष्ठ अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह को 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा का प्रभार दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः UP मदरसा बोर्ड में लगातार कम हो रही छात्रों की संख्या, ये है कारण 

उधर, एक अनजान महिला के साथ वाले अपने जिस वायरल वीडियो को गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फर्जी और मॉफ्र्ड (संपादित) बता रहे थे, वह बिल्कुल दुरुस्त निकला है. लिहाजा इस मामले में एसएसपी वैभव कृष्ण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वैभव 2010 यूपी कैडर के आईपीएस हैं. इस निलंबन के साथ ही 10 साल की आईपीएस की नौकरी में यूपी में दो बार निलंबन होने वाले वैभव कृष्ण पहले एसएसपी बन गए हैं.

इसके अलावा आरोपों के दायरे में आए सभी पांच आईपीएस अधिकारियों को जिलों से हटाया गया है, ताकि वे जांच को प्रभावित न कर सकें. इनकी जगह नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है. मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है और वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी और डीजी विजिलेंस हितेश चंद्र अवस्थी को एसआईटी प्रमुख बनाया गया है, जबकि दो सदस्य आईजी एसटीएफ अमिताभ यश और एमडी जल निगम विकास गोठलवाल बनाए गए हैं.

Source : News Nation Bureau

Ips Transfer In Up Cm Yogi Adithyanath Uttar Pradesh Noida SSP
      
Advertisment