logo-image

यूपी के अस्पतालों में नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी, कोरोना मरीजों के लिए करेंगे ये काम

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. देश में रोजाना तीन लाख से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

Updated on: 03 May 2021, 09:12 PM

लखनऊ:

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. देश में रोजाना तीन लाख से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी अस्पतालों में अपने स्टाफ में से एक को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा गया है. इन नोडल अधिकारी पर अपने अस्पताल में आने वाले कोविड मरीजों को भर्ती कराने तथा समुचित उपचार कराने की जिम्मेदारी होगी.

यूपी में दो दिन के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, गुरुवार सुबह 7 बजे तक बंदी

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से बढ़ते मामले देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना कर्फ्यू को दो दिन और बढ़ा दिया है. अब 6 मई मतलब गुरुवार सुबह सात बजे तक बंदी रहेगी.आपको बता दें कि इसके पहले शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया था, जो दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. ये आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक में दिए हैं.

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्र में शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को दो दिन और बढ़ाकर छह तारीख की सुबह सात बजे तक कर दिया गया है. शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू हुआ लॉकडाउन अब कुल मिलाकर पांच दिन का हो गया है. अब गुरुवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा.

इस दौरान अनिवार्य सेवा पहले की तरह से चालू रहेंगी. नगर पालिका और नगर निगम की टीमें प्रदेश में इस दौरान जगह-जगह पर सैनिटाइजेशन का काम करेंगी. सरकार के दो दिन लॉकडाउन बढ़ाने के कारण अब प्रदेश में पंचायत चुनाव के विजेता बड़ा जश्न मनाने से भी वंचित रहेंगे.

कोरोना वायरस का प्रकोप उत्तर प्रदेश में लगातार जारी है. इसी के चलते प्रदेश सरकार ने पहले वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था, लेकिन उसे सोमवार तक बढ़ा दिया था. यानी शुक्रवार शाम से मंगलवार की सुबह तक लॉकडाउन था. शुक्रवार शाम से मंगलवार की सुबह तक लॉकडाउन था. 

अब इसी पाबंदी को मंगलवार व बुधवार के लिए लागू कर दिया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान किसी का भी बेवजह बाहर निकलना बंद होगा. जरूरी क्षेत्र के लोगों को छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा. बाजार बंद रहेंगे, साप्ताहिक मार्केट नहीं लगेंगी.

कोरोना केस को लेकर यूपी में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है तो कभी पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. बीच-बीच में कोरोना केसों में गिरावट भी दर्ज की जा रही है.