logo-image

Yogi Government 2.0: योगी कैबिनेट की फाइनल लिस्ट जारी, ब्रजेश पाठक होंगे डिप्टी CM

Yogi Government 2.0: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) में मिले भारी बहुमत के बाद योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath )आज यानी शुक्रवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं

Updated on: 25 Mar 2022, 04:09 PM

News Delhi :

Yogi Government 2.0: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) में मिले भारी बहुमत के बाद योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath )आज यानी शुक्रवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. योगी आदित्यनाथ को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शपथ दिलाई जाएगी. उनके साथ करीब 52 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. भारतीय जनता पार्टी संगठन की ओर से शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. लिस्ट के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) चुनाव में हार के बाद भी उपमुख्यमंत्री बने रहेंगे, जबकि डॉ. दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी शेष है. इसके साथ ही बीजेपी ने शपथ लेने वाले मंत्रियों में जाति और क्षेत्रीय समीकरणों का भी पूरा ध्‍यान रखा जाएगा.

उपमुख्यमंत्री - केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक 

कैबिनेट मंत्री- लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, , योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद.

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु,  नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, 

राज्य मंत्री- राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम, मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला