योगी ने अयोध्या मामले में फैसले के बाद समुचित सुरक्षा प्रबंध के निर्देश दिये

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण में नौ नवम्बर को दिए गए फैसले को देखते हुए आगामी 15 दिसम्बर तक समुचित एवं सुदृढ़ सुरक्षा प्रबन्ध किए जाने के निर्देश दिए हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण में नौ नवम्बर को दिए गए फैसले को देखते हुए आगामी 15 दिसम्बर तक समुचित एवं सुदृढ़ सुरक्षा प्रबन्ध किए जाने के निर्देश दिए हैं.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
UP ने शिक्षा को लेकर दिल्ली से ली प्रेरणा, सरकारी स्कूलों की सूरत संवारने का अभियान शुरू

योगी आदित्यनाथ।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण में नौ नवम्बर को दिए गए फैसले को देखते हुए आगामी 15 दिसम्बर तक समुचित एवं सुदृढ़ सुरक्षा प्रबन्ध किए जाने के निर्देश दिए हैं. योगी ने न्यायालय के निर्णय के बाद से अब तक प्रदेश में सौहार्द और शान्ति के माहौल की नई मिसाल कायम होने पर शनिवार को अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह माहौल और सतर्कता भविष्य में भी सुनिश्चित किया जाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- रामलला विराजमान के वकील और उनके परिवारों को किया गया सम्मानित

उन्होंने पैदल गश्त, यूपी-112 गश्त,शांति समितियों, धर्मगुरुओं तथा समाज के विभिन्न वर्गों के साथ निरन्तर सम्पर्क और संवाद रखे जाने पर जोर देते हुए सुरक्षा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न बरते जाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- बरेली में दो नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर प्रदेश में कानून व्यवस्था और अन्य विभिन्न विषयों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद और मण्डल स्तरीय अधिकारियों सहित विभिन्न जोन व रेंज के पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे.

Source : Bhasha

Yogi Adityanath uttar-pradesh-news
      
Advertisment