योगी कैबिनेट की दूसरी बैठक: गर्मियों में गांवों को 18 घंटे बिजली, धार्मिक स्थलों को पूरे 24 घंटे बिजली देने का आदेश

यूपी की कैबिनेट बैठक ख़त्म हो गई है। यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की इस पहली मीटिंग में 24 घंटे बिजली देने पर मंजूरी दी गई है।

यूपी की कैबिनेट बैठक ख़त्म हो गई है। यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की इस पहली मीटिंग में 24 घंटे बिजली देने पर मंजूरी दी गई है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
योगी कैबिनेट की दूसरी बैठक: गर्मियों में गांवों को 18 घंटे बिजली, धार्मिक स्थलों को पूरे 24 घंटे बिजली देने का आदेश

यूपी की कैबिनेट बैठक ख़त्म हो गई है। यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की इस पहली मीटिंग में 24 घंटे बिजली देने पर मंजूरी दी गई है।

Advertisment

यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक में लिए गए अह्म फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूपी सरकार ने कैबिनेट बैठक में फैसला लिया है कि ज़िला मुख्यालयों को 24 घंटे को बिजली दी जाएंगी।

इसके अलावा गांवों को भी उत्तर प्रदेश सरकार 18 घंटे बिजली मुहैया कराएगी। जबकि तहसील और बुंदेलखंड को 20 घंटे बिजली दी जाएगी। करीब तीन घंटे चली इस बैठक में यूपी सरकार ने कई और अह्म फैसले भी लिए है। 

योगी कैबिनेट की ख़ास बातें 

VIDEO: सुषमा बोलीं- जाधव भारत का बेटा, किसी भी कीमत पर बचाएंगे, फांसी हुई तो भारत-पाक संबंधों पर गहरा असर पड़ेगा

यूपी सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक में ग़रीबों को प्राथमिकता देने की बात कही है। किसानों के कल्याण पर बड़ा फैसला लेते हुए राज्य सरकार ने कहा कि अगर गांवों में नलकूपों वाले ट्रांसफर फूंका तो बिजली विभाग इस पर तुरंत संज्ञान लेगा और मात्र 48 घंटे में इसे रिप्लेस किया जाएगा। 

इसके अलावा राज्य सरकार ने आलू किसानों के 1 लाख मैट्रिक टन आलू 437 प्रति क्विंटल रुपये पर खरीदेंगे। वहीं, गन्ना किसानों को योगी सरकार ने बढ़ी राहत दी है। 

यूपी सरकार ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान 120 दिनों के अंदर करने की भी बात कही है। इसके अलावा यूपी सरकार ने 10 हज़ार बकाया वाले किसान 4 किस्तों में भुगतान करने का भी ऐलान किया है।

IPL से जुड़ी ख़बरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Yogi Cabinet
      
Advertisment